बिहार, उप्र, असम की बाढ़ में 88 और लोगों की मौत, बंगाल में सुधार

Webdunia
सोमवार, 21 अगस्त 2017 (11:40 IST)
पटना/ गुवाहाटी/ कोलकाता/ लखनऊ। बिहार, उत्तरप्रदेश और असम में बाढ़ का प्रकोप बना हुआ है, जहां जलप्रलय से 88 और लोगों की मौत हो गई। बारिश से राहत मिलने के कारण पश्चिम बंगाल में स्थिति में सुधार हुआ है।
 
पड़ोसी देश नेपाल और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से राज्य में अब तक 253 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बाढ़ से 18 जिलों के 1 करोड़ 26 लाख 87 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। मृतकों की संख्या शनिवार को तक 202 थी।
 
आपदा प्रबंधन विभाग की विज्ञप्ति में बताया गया कि बाढ़ की वजह से सबसे अधिक अररिया में 57 लोग, सीतामढ़ी में 31, पश्चिमी चंपारण में 29, कटिहार में 23, पूर्वी चंपारण में 19 लोगों की मौत हो गई।
 
राज्य सरकार द्वारा बाढ़ में घिरे लोगों को सुरक्षित निकाले जाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। अब तक 7,21,704 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और 1,358 राहत शिविरों में 4,21,824 व्यक्ति शरण लिए हुए हैं।
 
असम में रविवार को बाढ़ से 4 और मौतें हुईं और राज्य के 15 जिले में करीब 19 लाख लोग अब भी प्रभावित हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिस्वनाथ, दरांग, कामरूप और मोरीगांव जिलों में बाढ़ संबंधी घटनाओं में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में इस मौसम में बाढ़ से अब तक गुवाहाटी में 8 लोगों सहित कुल 151 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
एएसडीएमए के मुताबिक धेमाजी, लखीमपुर, बिस्वनाथ, बारपेटा, बोंगाइगांव, चिरांग, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सलमारा, गोलपाड़ा, मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट, जोरहाट और माजुली जिले में 18.65 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
 
राज्य में शनिवार को तक 16 जिलों में 22 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित थे। एएसडीएमए के मुताबिक सबसे ज्यादा मोरीगांव में 5.21 लाख लोग प्रभावित हुए हैं जिसके बाद बारपेटा में 4.67 लाख लोग भीषण बाढ़ का सामना कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 2 दिनों में उत्तरप्रदेश में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 33 और लोगों की मौत हो गई।
 
बाढ़ से राज्य में 69 लोगों की मौतें हुई हैं। राज्य के 24 जिले में जलप्रलय से 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि पूर्वी उत्तरप्रदेश के प्रभावित जिले में 39,783 लोगों ने राहत शिविरों में शरण लिया है। सेना के हेलिकॉप्टरों, एनडीआरएफ और पीएसी (बाढ़) जवान बुरी तरह प्रभावित इलाके में राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं।
 
पिछले 3 दिनों में ज्यादा बारिश नहीं होने से पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में बाढ़ग्रस्त 6 जिलों में स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बाढ़जनित घटनाओं में किसी की मौत नहीं हुई। राज्य में 21 जुलाई से बाढ़ में 55 लोगों की मौत हुई है।
 
कूच बिहार, दक्षिण दिनाजपुर, उत्तरी दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और मालदा में बाढ़ से तकरीबन 55 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे, अदालत ने स्वीकार की हिन्दू पक्ष की याचिका

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

प्रयागराज में डिजिटल होगा महाकुंभ मेला, Google ने MOU पर किए हस्‍ताक्षर

अगला लेख