कचरे से होगी सालाना 2.5 करोड़ रुपए की कमाई, एशिया के सबसे बड़े ‘बायो सीएनजी प्लांट’ का पीएम मोदी करेंगे ‘श्री गणेश’

Webdunia
गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (13:41 IST)
इसकी विशेषता से लेकर फायदे तक, क्‍या है बायो सीएनजी प्लांट इंदौर में स्‍थापित करने के पीछे की कहानी

इंदौर ने देशभर में स्वच्छता के मामले में अपना परचम लहराया है, पूरे देश में पांच बार सबसे साफ शहर का खि‍ताब हासिल किया, अब छक्‍का लगाने वाला है। लेकिन इंदौर की कामयाबी की कहानी यही नहीं रुकती है। अब इस उभरते शहर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है।

इंदौर एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट स्‍थापित करने का खि‍ताब भी अपने नाम करने जा रहा है। 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में निर्मित किए गए एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण करेंगे। यह लोकार्पण वर्चुअल करेंगे।

क्‍यों खास है सीएनजी प्लांट?
इंदौर में स्‍थापित किए जा रहे इस प्‍लांट की देशभर में चर्चा है, यह बेहद खास माना जा रहा है। इससे उत्पन्न गैस में मेथेन गैस 96 प्रतिशत प्योरिटी में पाई गई है। इससे ना केवल कैलोरीफिक वैल्यू अच्छी होगी, बल्कि बायो सीएनजी की इफेक्टिवनस भी बढ़ेगी।

वेबदुनिया की टीम से कलेक्टर मनीष सिंह और निगम कमिश्‍नर प्रतिभा पाल ने विशेष चर्चा की। इस बारे में उन्‍होंने वेबदुनिया को प्‍लाट के बारे में विस्‍तार से बताया।

कलेक्‍टर मनीष सिंह के मुताबिक यह प्लांट पीपीपी मोड पर बना है, जिससे इंदौर नगर निगम को प्रतिवर्ष 2.5 करोड़ रुपए का रेवेन्यू प्राप्त होगा।

एक वक्‍त था जब गीला कचरा सभी के लिए परेशानी का सबब था, आज वही इंदौर के लिए एक उपलब्धि बन गया है। जिसके कारण आज बायो सीएनजी प्लांट के रूप में यह सौगात शहर को मिल रही है।

गीले वेस्ट से चलेगा सीएनजी प्लांट
इस प्‍लांट की सबसे खास बात यह है कि यह 100 प्रतिशत गीले कचरे से संचालित होगा। नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि यह बायो सीएनजी प्लांट 100% गीले वेस्ट से चलेगा।

यह उपलब्धि इंदौर शहर के नागरिकों के अनुशासन और दृढ़ संकल्प के बगैर मुमकिन नहीं था। दूसरी सबसे अहम बात यह है कि जिस कंपनी द्वारा यह बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया जा रहा है, उसके सर्वे में यह खुलासा हुआ था कि इंदौर से मिलने वाले कचरे के सैंपल में 99 प्रतिशत से ज्‍यादा सेग्रीगेशन प्योरिटी पाई गई है, जो देश के अन्य किसी राज्य से लिए गए सैंपल में नहीं मिली है। इसलिए इंदौर में यह प्रोजेक्‍ट संभव हो सका।

क्‍या होगा फायदा?
यह प्‍लांट न सिर्फ इंदौर के लिए एक उपलब्‍धि‍ है, बल्‍कि इससे कई फायदे होने वाले हैं। एक बायो सीएनजी प्लांट से उत्पन्न 18 हजार केजी गैस से प्रतिदिन 400 बसें संचालित हो सकेंगी, जिससे ना केवल पर्यावरण सुरक्षि‍त और बेहतर हो सकेगा, बल्कि शहर की हवा की क्‍वालिटी में भी सुधार होगा।

19 फरवरी को प्रोजेक्‍ट का श्रीगणेश
इंदौर में 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशिया के इस सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण करेंगे। यह लोकार्पण वर्चुअल होगा। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक‍ कार्यक्रम में देश के 20 राज्यों से स्वच्छ भारत मिशन के मिशन डायरेक्टर शामिल होंगे। केंद्र सरकार और दूसरे राज्यों के अधिकारी भी इस आयोजन के गवाह बनेंगे।

आखि‍री दौर में तैयारियां
इस विशाल प्रोजेक्‍ट की तैयारि‍यां भी पूरी हो चुकी हैं। हाल ही में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, गौरव रणदिवे, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने शहर के ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचकर इस इवेंट का जायजा लिया।

इस दौरान अपर आयुक्त नगर निगम सुश्री भव्या मित्तल, जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा, समस्त अपर कलेक्टर, एसडीएम एवं अन्य अधिकारीगण थे।
(सभी फोटो: धर्मेंद्र सांगले )

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कोविड के बाद बाजार में सबसे बड़ी तबाही, सेंसेक्स 3914 और निफ्टी 1146 अंक लुढ़का

Trump के टैरिफ से क्रैश हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

ट्रंप और मस्क के खिलाफ कई देशों में प्रदर्शन

Weather Updates: दिल्ली से लेकर यूपी बिहार तक भीषण गर्मी का प्रकोप, हल्की बारिश का अलर्ट

Trump के टैरिफ ने बढ़ाया दुनिया का टेंशन, व्हाइट हाउस की तरफ देख रहे 50 से ज्यादा देश

अगला लेख