सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा पत्थरबाजों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए

Webdunia
शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (12:17 IST)
नई दिल्‍ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अपनी हरकतों से बाज आए वरना सेना के पास सारे विकल्प खुले हुए हैं। जनरल रावत शनिवार को इन्फेंट्री दिवस के अवसर पर इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पहुंचे थे, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि घाटी में पत्थरबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।


सेना प्रमुख रावत ने कहा कि पाकिस्‍तान जम्‍मू और कश्‍मीर में विकास को रोकना चाहता है, लेकिन भारत एक मजबूत देश है। भारत सभी तरह से निपटने में सक्षम है। उन्‍होंने पाकिस्‍तान को चेताया कि भारत अलग-अलग सैन्‍य अभियानों को भी करने में पूरी तरह से सक्षम है।

अनंतनाग में पत्‍थरबाजी की घटना में घायल होकर शहीद हुए जवान राजेंद्र सिंह के मामले पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि राजेंद्र सिंह सीमा सड़क बनाने वाली टीम की सुरक्षा में तैनात थे। यह टीम वहां सड़क का निर्माण कर रही थी। इसके बाद भी कुछ लोग हमसे कहते हैं कि हम पत्‍थरबाजों को आतंकियों के मददगार न समझें।

गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में पत्थरबाजी में गुरुवार को घायल हुए सेना के जवान की मौत हो गई थी। उत्तराखंड के पिथोरागढ़ के रहने वाले राजेंद्र सिंह की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। राजेंद्र सिंह उस टीम का हिस्सा थे, जो बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन को सुरक्षा देने का काम करती है। गुरुवार को उनकी टीम पर अनंतनाग बायपास पर पत्थरबाजों ने हमला किया। इसी हमले में एक पत्थर राजेंद्र सिंह के सिर में लगा। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।

सेना के मुताबिक गुरुवार शाम 8 बजे अनंतनाग में एनएच-44 पर जब सेना की गाड़ी गुजर रही थी, उसी समय पत्थरबाजों ने पत्थर बरसाए। इस हमले में एक पत्थर सीधा राजेंद्र सिंह के सिर पर लगा। उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर चोट के कारण उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार शाम उनकी मौत हो गई। राजेंद्र सिंह उत्तराखंड के पिथोरागढ़ जिले के बडेना गांव के रहने वाले थे। वे 2016 में सेना में भर्ती हुए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

भारत का बांग्लादेश दौरा स्थगित होने की संभावना, यह है कारण

मुंबई में मराठी को लेकर मारपीट, पुलिस ने लिया 7 मनसे के कार्यकर्ताओं को हिरासत में

क्या भारत को कच्चातिवु द्वीप सौंप देगा श्रीलंका, विदेश मंत्री हेराथ ने दिया बड़ा बयान

CUET UG के परीक्षा परिणाम घोषित, एक अभ्यर्थी ने 5 में से 4 विषयों में हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

नड्डा की जगह कौन? भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ये 3 नाम आगे, RSS निर्णायक भूमिका में होगी

अगला लेख