ट्विटर के सहसंस्थापक ने इस स्टार्टअप में लगाया पैसा, जानिए क्या है खास...

Webdunia
रविवार, 22 अप्रैल 2018 (14:42 IST)
नई दिल्ली। ट्विटर के सहसंस्थापक बिज स्टोन ने दिल्ली के एक स्वास्थ्य आधारित स्टार्टअप में निजी तौर पर निवेश किया है जिसके ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित चैटबोट का उपयोग किया जाता है।
 
स्टोन ऐसे भविष्य के निर्माण में योगदान चाहते हैं, जहां एआई को मानव जाति के सकारात्मक विकास के तौर पर देखा जाए। 'विजिट' नामक स्वास्थ्य सेवा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत 2016 में की गई थी जिस पर लोगों को चिकित्सा विशेषज्ञों और जनरल फिजिशयन से परामर्श के लिए उन्हें चुनने का विकल्प मिलता है।
 
इसने हाल ही में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित 'चैटबोट' की शुरुआत की, जो डॉक्टरों से परामर्श लेने में रोगियों की मदद के लिए डिजिटल सहायक के रूप में कारगर होता है। इस स्टार्टअप के सहसंस्थापक वैभव सिंह का दावा है कि यह देश का पहला एआई आधारित स्वास्थ्य ऐप है और उन्होंने इस पहलू को आगे रखते हुए ही निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास किया है।
 
स्टार्टअप में पैसा लगाने वाले सिलिकॉन वैली के 3 निवेशकों में शामिल स्टोन ने कहा कि 'विजिट' एआई और डॉक्टरों के बीच एक प्रतीकात्मक संबंध बनाता है जिससे रोगियों के लिए सकारात्मक परिणाम निकलते हैं।
 
स्टोन ने कहा कि इसलिए मैं इस तकनीक से मानव जाति के लाभ को लेकर आशान्वित हूं। विजिट में निवेश करके मैं उस भविष्य के निर्माण में छोटा सा योगदान दे रहा हूं, जहां एआई को मानव जाति के सकारात्मक विकास के रूप में देखा जाता है जिससे वास्तव में जीवनस्तर में सुधार होता है।
 
'विजिट' की शुरुआत बिट्स पिलानी के 4 छात्रों ने की थी जिसमें 24 साल के वैभव भी शामिल हैं। उनके उपक्रम में मैपमाईइंडिया ने भी निवेश किया है। कंपनी का दफ्तर दक्षिण दिल्ली के ओखला में है। वैभव सिंह ने बताया कि उनके उपक्रम में निवेश करने वाले भारतीयों में स्नैपडील के सहसंस्थापक कुणाल बहल और रोहित बंसल भी शामिल हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली: स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

Weather Updates: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट

राजस्थान के टोंक में दूसरे दिन भी तनाव, पुलिस को नरेश मीणा की तलाश

LIVE: महाराष्ट्र में पीएम मोदी, राहुल गांधी की सभाएं, झारखंड में गरजेंगे अमित शाह

साइबर जालसाजों को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

अगला लेख