ट्विटर के सहसंस्थापक ने इस स्टार्टअप में लगाया पैसा, जानिए क्या है खास...

Webdunia
रविवार, 22 अप्रैल 2018 (14:42 IST)
नई दिल्ली। ट्विटर के सहसंस्थापक बिज स्टोन ने दिल्ली के एक स्वास्थ्य आधारित स्टार्टअप में निजी तौर पर निवेश किया है जिसके ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित चैटबोट का उपयोग किया जाता है।
 
स्टोन ऐसे भविष्य के निर्माण में योगदान चाहते हैं, जहां एआई को मानव जाति के सकारात्मक विकास के तौर पर देखा जाए। 'विजिट' नामक स्वास्थ्य सेवा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत 2016 में की गई थी जिस पर लोगों को चिकित्सा विशेषज्ञों और जनरल फिजिशयन से परामर्श के लिए उन्हें चुनने का विकल्प मिलता है।
 
इसने हाल ही में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित 'चैटबोट' की शुरुआत की, जो डॉक्टरों से परामर्श लेने में रोगियों की मदद के लिए डिजिटल सहायक के रूप में कारगर होता है। इस स्टार्टअप के सहसंस्थापक वैभव सिंह का दावा है कि यह देश का पहला एआई आधारित स्वास्थ्य ऐप है और उन्होंने इस पहलू को आगे रखते हुए ही निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास किया है।
 
स्टार्टअप में पैसा लगाने वाले सिलिकॉन वैली के 3 निवेशकों में शामिल स्टोन ने कहा कि 'विजिट' एआई और डॉक्टरों के बीच एक प्रतीकात्मक संबंध बनाता है जिससे रोगियों के लिए सकारात्मक परिणाम निकलते हैं।
 
स्टोन ने कहा कि इसलिए मैं इस तकनीक से मानव जाति के लाभ को लेकर आशान्वित हूं। विजिट में निवेश करके मैं उस भविष्य के निर्माण में छोटा सा योगदान दे रहा हूं, जहां एआई को मानव जाति के सकारात्मक विकास के रूप में देखा जाता है जिससे वास्तव में जीवनस्तर में सुधार होता है।
 
'विजिट' की शुरुआत बिट्स पिलानी के 4 छात्रों ने की थी जिसमें 24 साल के वैभव भी शामिल हैं। उनके उपक्रम में मैपमाईइंडिया ने भी निवेश किया है। कंपनी का दफ्तर दक्षिण दिल्ली के ओखला में है। वैभव सिंह ने बताया कि उनके उपक्रम में निवेश करने वाले भारतीयों में स्नैपडील के सहसंस्थापक कुणाल बहल और रोहित बंसल भी शामिल हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: सांसद के रूप में शपथ लेंगी प्रियंका गांधी, लोकसभा में आज भी हंगामे के आसार

Weather Updates: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी, तमिलनाडु पर चक्रवात का खतरा, जानिए कहां कैसा है मौसम?

ट्रंप के टैरिफ का क्या और कितना होगा असर

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में निशाने पर इस्कॉन, जबरन बंद कराया मंदिर

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

अगला लेख