4 राज्यों के लिए भाजपा ने नियुक्त किए चुनाव प्रभारी

Webdunia
शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (17:21 IST)
Assembly Elections 2023 News : आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने 4 राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा की है। गौरतलब है कि देश के 5 राज्‍यों मिजोरम, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की कुल 679 विधानसभा सीटों पर इस साल के अंत तक चुनाव संभावित हैं। कर्नाटक में हुए चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी, जिसमें भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखी गई थी, वहीं अब इन 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं।
 
खबरों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने इस साल 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। इसी क्रम में प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, वहीं सुनील बंसल को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है। 
 
भाजपा ने राजस्थान में प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सहप्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी की कमान सौंपी है। अश्वनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया गया है, वहीं छत्तीसगढ़ में ओम प्रकाश माथुर को चुनाव प्रभारी और मनसुख मांडविया को सह प्रभारी बनाया गया है।
 
विधानसभा कार्यकाल के अनुसार, साल 2023 में कुल 9 अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव होने थे, जिसमें से अब तक सिर्फ 4 राज्यों में ही चुनाव हुए हैं। त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, वहीं मिजोरम, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक चुनाव की संभावना है। 
 
कर्नाटक में हुए चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी, जिसमें भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखी गई थी, वहीं अब इन 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं, जो चुनावी लड़ाई के मैदान के लिए मंच तैयार करेंगे।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

संजय राउत ने की केंद्र सरकार से मांग, कुणाल कामरा को भी सुरक्षा मुहैया कराई जाए

Uttarakhand : चारधाम तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य परामर्श जारी, श्रद्धालुओं से आवश्यक दवाइयां रखने को कहा

अलविदा जुमे की नमाज के दौरान भूकंप से गिरी मस्जिद, कई नमाजियों की मौत

राहुल गांधी बोले, भाजपा सरकार के कुप्रबंधन ने बैंकिंग क्षेत्र को संकट में धकेला

UP: प्रयागराज में वायुसेना के सिविल इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

अगला लेख