4 राज्यों के लिए भाजपा ने नियुक्त किए चुनाव प्रभारी

Webdunia
शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (17:21 IST)
Assembly Elections 2023 News : आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने 4 राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा की है। गौरतलब है कि देश के 5 राज्‍यों मिजोरम, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की कुल 679 विधानसभा सीटों पर इस साल के अंत तक चुनाव संभावित हैं। कर्नाटक में हुए चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी, जिसमें भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखी गई थी, वहीं अब इन 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं।
 
खबरों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने इस साल 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। इसी क्रम में प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, वहीं सुनील बंसल को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है। 
 
भाजपा ने राजस्थान में प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सहप्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी की कमान सौंपी है। अश्वनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया गया है, वहीं छत्तीसगढ़ में ओम प्रकाश माथुर को चुनाव प्रभारी और मनसुख मांडविया को सह प्रभारी बनाया गया है।
 
विधानसभा कार्यकाल के अनुसार, साल 2023 में कुल 9 अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव होने थे, जिसमें से अब तक सिर्फ 4 राज्यों में ही चुनाव हुए हैं। त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, वहीं मिजोरम, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक चुनाव की संभावना है। 
 
कर्नाटक में हुए चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी, जिसमें भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखी गई थी, वहीं अब इन 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं, जो चुनावी लड़ाई के मैदान के लिए मंच तैयार करेंगे।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में उद्धव और राज ठाकरे क्‍यों आए साथ, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिया जवाब

भोपाल में 90 डिग्री मोड़ वाले आरओबी के बाद इंदौर में बन रहे पुल के डिजाइन पर उठे सवाल, सांसद ने लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र

Starlink को INSPACe की हरी झंडी, भारत में 5 साल तक Satellite Internet

Gold : सस्ता हो रहा है सोना, चांदी के भावों में भी गिरावट, जानिए क्या रहे दोनों के दाम

दम घुटने से डॉग की हुई दर्दनाक मौत, कार में बंद कर गया था मालिक, घटना का वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख