कोयंबटूर के DIG विजयकुमार ने सुसाइड किया, सुरक्षाकर्मी से पिस्‍तौल मांगी और खुद को गोली मारी, पुलिस जांच में जुटी

Webdunia
शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (16:56 IST)
Photo: Social media
Coimbatore DIG Vijay kumar Suicide: तमिलनाडु में कोयंबटूर के डीआईजी विजयकुमार ने अपने दफ्तर में खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। गोली लगने के कुछ ही मिनट में उनकी मौत हो गई। जैसे ही गोली चलने की आवाज आई, वहां कैंप में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक यह साफ नहीं हो सका है पुलिस में आला पद पर होने के बावजूद डीआईजी ने आत्‍महत्‍या जैसा कदम क्‍यों उठाया।

बताया जा रहा है कि डीआईजी सी विजयकुमार ने रेसकोर्स के अपने कैंप ऑफिस में पिस्तौल से खुद को गोली मारी है। उनके करीबी पुलिसकर्मियों ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से तनाव में थे। जिसके बाद अब उन्होंने ये कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल इस मामले की जांच की बात कही गई है।

कौन थे DIG सी विजयकुमार : बता दें कि सी विजयकुमार ने 6 जनवरी, 2023 को कोयंबटूर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) का पद संभाला था। उन्होंने एमएस मुथुसामी का स्थान लिया था। मुथुसामी को ट्रांसफर कर वेल्लोर रेंज के डीआईजी बनाया गया था। विजयकुमार 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। इससे पहले, उन्होंने कांचीपुरम, कुड्डालोर, नागापट्टिनम और तिरुवरुर जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दीं। बाद में उन्होंने चेन्नई के अन्ना नगर में डीसीपी के रूप में कार्य किया। उन्हें DIG के रूप में प्रमोट किया गया और कोयंबटूर रेंज में तैनात किया गया था।

गोली लगते ही हो गई मौत : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक DIG विजयकुमार शुक्रवार सुबह टहलने निकले थे, इसी दौरान वो अपने कैंप ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने अपने निजी सुरक्षा अधिकारी से पिस्तौल मांगी और दफ्तर से बाहर निकल गए। कुछ ही मिनट बाद DIG ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही वहां मौजूद तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचे और देखा कि डीआईजी लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरे हैं। गोली लगने के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अब तक आत्महत्या के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही आत्‍महत्‍या के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है। घटना के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व

अगला लेख