BJP का दावा, दिल्ली के स्कूलों में चल रहा 'आई लव मनीष सिसोदिया' डेस्क कैंपेन

Webdunia
शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (18:55 IST)
नई दिल्ली। भाजपा ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी के गिरफ्तार नेता के समर्थन में सरकारी स्कूलों में 'आई लव मनीष सिसोदिया' डेस्क स्थापित करने जा रही है। हालांकि 'आप' ने इस आरोप का खंडन किया है।

सिसोदिया ने 2021-22 आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के संबंध में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद हाल में मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। सिसोदिया के पास शिक्षा सहित दिल्ली सरकार के 18 विभागों का प्रभार था।

भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह खेदजनक है कि सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद भी दिल्ली सरकार शिक्षा के नाम पर अपनी गंदी राजनीति को बंद नहीं कर रही है और अब इसमें मासूम स्कूली बच्चों को शामिल करने की हद तक गिर गई है।

भाजपा के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सरकार ने एक बयान जारी कर कहा, इस तरह की किसी भी गतिविधि में किसी भी सरकारी विभाग या सरकारी कर्मचारी की भागीदारी नहीं है। यह सिर्फ भाजपा का दुष्प्रचार है।

भाजपा नेता ने दावा किया, दिल्ली सरकार के संरक्षण में छात्रों से सिसोदिया के लिए जबरन समर्थन हासिल करने के लिए सरकारी स्कूलों में विशेष 'आई लव मनीष सिसोदिया' डेस्क स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा, दिल्ली प्रदेश भाजपा सिसोदिया का समर्थन करने के लिए स्कूली बच्चों को मजबूर करने की इस गंदी राजनीति की कड़ी निंदा करती है और आग्रह करती है कि इस ‘आई लव मनीष सिसोदिया’ डेस्क योजना को तुरंत बंद किया जाना चाहिए।

इस बीच, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने छात्रों द्वारा सिसोदिया के लिए लिखे गए संदेशों को साझा किया।जल्द ही दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल होने वालीं ‘आप’ नेता आतिशी ने टि्वटर पर छात्रों के संदेशों की तस्वीरें साझा कीं।

उन्होंने कहा, भाजपा के लोगों, आप कितने भी झूठे आरोप लगा लें, लेकिन दिल्ली के बच्चों को मनीष सिसोदिया से जो प्यार मिला है, उसे डिगा नहीं सकते। वहीं भाजपा नेता ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो को ट्वीट कर आरोप लगाया कि सिसोदिया के समर्थन में संदेश लिखने के लिए ‘आप’ द्वारा छात्रों के माता-पिता पर दबाव डाला जा रहा है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख