मणिपुर हिंसा मामले में घिरी भाजपा, उग्रवादियों को हथियार देने का आरोप

Webdunia
शुक्रवार, 16 जून 2023 (08:08 IST)
Manipur violence: मणिपुर हिंसा को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा घिर गई है। कांग्रेस ने जहां उग्रवादियों को हथियार देने का आरोप लगाया है, वहीं पार्टी के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खामोशी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मणिपुर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की भी मांग की है। 
 
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्‍वीट कर उग्रवादी नेता के पत्र में के हवाले से कहा कि हिमंत बिस्वा और राम माधव ने मणिपुर चुनाव जीतने के लिए उग्रवादी संगठन की मदद ली थी। दरअसल, एक उग्रवादी नेता ने एनआईए कोर्ट में हलफनामे के साथ एक पत्र जमा किया है, जो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 2019 में लिखा गया था। इसमें दोनों नेताओं (राम माधव और सरमा) के साथ बैठक होने और चुनाव जीतने में मदद करने की बात कही गई है।
 
कांग्रेस के आरोप है कि भाजपा के दोनों नेताओं ने उग्रवादियों के साथ गुप्त बैठक की थी और इस बैठक में भाजपा और उग्रवादियों के बीच समझौता हुआ था। वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस पत्र के बाद भाजपा पूरी तरह एक्सपोज हो गई है। यदि यह दावा सही है तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ अक्षम्य समझौता है। 
<

मणिपुर जल रहा है और पुलिस ने क्षेत्रिय उग्र संगठनों को 5 लाख से ज्यादा गोलियां और हथियार सौंप दिए। लेकिन मीडिया अभी भी नहीं पूछेगा कि ये देशद्रोही हैं या नहीं?

: @drajoykumar जी pic.twitter.com/nWLOzz0e4l

— Congress (@INCIndia) June 15, 2023 >
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ने आरोप लगाया कि मणिपुर में हिंसा के दौरान आर्मरी से हथियार लूटे नहीं गए, बल्कि पुलिस द्वारा एक तरह से दिए गए थे। उन्होंने कहा कि उग्रवादियों को 5 लाख गोलियां और हथियार दिए गए। उन्होंने मीडिया से सवाल किया कि क्या इस बारे में भाजपा से सवाल नहीं करोगे? उन्होंने कहा कि देश जल रहा, देश टूट रहा है। कुमार ने कहा कि भाजपा विधायक अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उनसे मिलने भी कोई नहीं जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

Chhattisgarh : बीजापुर में 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 14 पर था 68 लाख रुपए का इनाम

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

जेल में बंद मुस्कान और साहिल को दी रामायण, दोनों ने आदरपूर्वक की ग्रहण

अगला लेख