हे भगवान... अब भाजपा नेता ने हनुमानजी को बताया मुसलमान...

Webdunia
गुरुवार, 20 दिसंबर 2018 (17:40 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमानजी को दलित बताए जाने के बाद यह मुद्दा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब यूपी के भाजपा नेता और एमएलसी बुक्कल नवाब ने हनुमानजी को मुसलमान बता दिया।
 
बुक्कल ने कहा कि जहां तक हनुमानजी को जाति-धर्म में बांटने की बात है तो वे पूरी दुनिया के ही थे। मगर व्यक्तिगत तौर पर हमारा मानना है कि हनुमानजी मुसलमान थे। उन्होंने अपनी बात के पक्ष में तर्क दिया कि हमारे यहां रहमान, रमजान, फरमान, कुर्बान, जिशान नाम रखे जाते हैं, जो कि करीब-करीब हनुमानजी जैसे ही हैं।
 
उल्लेखनीय है कि बुक्कल नवाब उस समय भी सुर्खियों में आए थे, जब भाजपा ने उन्हें एमएलसी बनाया था। एमएलसी बनने के बाद नवाब हजरतगंज स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर गए थे और उन्होंने वहां पूजा-अर्चना भी की थी। इस दौरान बुक्कल भगवा कपड़ों में नजर आए थे और मंदिर को एक घंटा भी दान में दिया था। तब उन्होंने कहा कि मैं मुसलमान होने के साथ हनुमान भक्त भी हूं। भगवान राम की तरह भगवान हनुमान भी हमारे पूर्वज हैं। 
 
अयोध्या पर भी दिया था विवादित बयान : बुक्कल नवाब ने इससे पहले अयोध्या में विवादित स्थल पर मस्जिद निर्माण की बात करके भी विवाद खड़ा किया था। लखनऊ में ही अल्पसंख्यक मोर्चा के एक कार्यक्रम के दौरान बुक्कल नवाब ने अयोध्या में विवादित स्थल की बात शुरू की और अचानक वहां पर मस्जिद बनाए जाने की वकालत करने लगे थे। इस बयान से पूरे सभागार में बखेड़ा खड़ा हो गया था। कार्यक्रम में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल केस में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, निचली अदालत फिलहाल कोई एक्शन ना ले

जयराम रमेश ने बताया, पीएम मोदी की पकौड़ा नॉमिक्स में जनता के लिए क्या है?

क्या सुनियोजित साजिश थी संभल हिंसा, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा जांच

महाराष्ट्र में कब होगा नई सरकार का गठन, मुख्यमंत्री चेहरे और मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर फंस गया पेंच?

एकनाथ शिंदे ने बताया, कब मिलेगा महाराष्‍ट्र को नया मुख्‍यमंत्री?

अगला लेख