गुमराह करने की बजाय काम करे मोदी सरकार : खड़गे

Webdunia
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (18:44 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर पुरानी योजनाओं का नाम बदलकर श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि 'खूबसूरत नारों और जुमलेबाजी' से पेट नहीं भरता इसलिए उसे लोगों को गुमराह करने की बजाय काम करना चाहिए।


राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा में हिस्सा लेते हुए खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री बराबर यह प्रदर्शित करने का प्रयास करते हैं कि सबकुछ पिछले चार साल के दौरान हुआ है। कांग्रेस सरकारों ने जो काम किए हैं उन्हें भूलकर वे बार-बार पिछले सात दशक की उपलब्धियों के बारे में पूछते रहते हैं, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि देश ने धरती से लेकर अंतरिक्ष तक जहां भी अंगुली रखेंगे, हर तरक्की में कांग्रेस की ही देन नजर आएगी।

उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी जानना चाहिए कि कांग्रेस सरकारों ने ही देश में कंप्यूटर युग की शुरुआत की, बीएचईएल जैसी कई बड़ी सरकारी कंपनियां दीं, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जैसे शोध केंद्र देकर अपने सेटेलाइट विकसित करने का अवसर दिया, हरित क्रांति देकर अन्न उत्पादन का कौशल दिया, बांग्‍लादेश को पाकिस्तान से मुक्त कराया, गुटनिरपेक्ष देशों के पहले सम्मेलन के नेतृत्व का मौका दिया और देश के लोकतंत्र को मजबूत किया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ जुमलेबाजी की है और खूबसूरत नारे दिए हैं और पुरानी योजनाओं के नाम बदलकर उन्हें नया बताकर उनका उद्घाटन किया है। इस तरह के काम से लोगों का पेट नहीं भरता है। इसके लिए ठोस काम करने पड़ते हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

कुणाल कामरा ने टी-सीरीज पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

राणा सांगा विवाद पर अखिलेश यादव का यू टर्न, BJP पर बरसे, बयान देने वाले रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

क्‍या भारत-चीन संबंध होंगे बेहतर, LAC को लेकर हुई समीक्षा बैठक

किसानों को धोखा देने से किसी का भला नहीं होगा : निर्मला सीतारमण

LIVE: भूकंप के झटकों से कांपा पड़ोसी देश नेपाल

अगला लेख