भाजपा का मिशन यूपी, इलाहाबाद में दिग्गजों का मजमा...

Webdunia
रविवार, 12 जून 2016 (15:08 IST)
इलाहाबाद। इलाहाबाद में आज से शुरू हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी उत्तरप्रदेश में भाजपा के मिशन यूपी के लिए चुनावी शंखनाद करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम पर भी चर्चा होगी। बैठक से जुड़ी हर जानकारी... 
 

 
* पीएम मोदी इलाहाबाद पहुंचे। 
* राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिन में तीन बजे आरंभ होने की संभावना है। 
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर बाद यहां पहुंचेंगे।
* इस बैठक में उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का एजेंडा तय किया जा सकता है।
* शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, पार्टी महासचिव राम माधव, राम लाल और भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा तथा पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा इस बैठक के लिए पहले ही पहुंच गए हैं। 
* भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले अमित शाह के साथ पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक आरंभ हुई।
* आज सुबह यहां के एक होटल में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आरंभ हुई। 
* भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मैं इसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकना कहूंगा।
* पार्टी के उपाध्यक्ष और राज्य के प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई मुद्दों पर चर्चा होगी लेकिन मुख्य जोर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर होगा।
* शहर के कई हिस्सों में ‘मिशन 265 प्लस’ के होर्डिंग लगाए गए हैं।

* इलाहाबाद में जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कार्यकारिणी की बैठक के लिए पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और जय श्रीराम के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
* केपी कॉलेज ग्राउंड में होने वाली यह बैठक दो दिन चलेगी। 
* दो दिनों तक चलने वाली कार्यकारिणी का उद्घाटन शाम पांच बजे प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह करेंगे।
* अमित शाह कार्यकारिणी में उद्घाटन भाषण देंगे जबकि सोमवार दोपहर तीन बजे पीएम मोदी का समापन भाषण होगा।
* मिशन यूपी के लिए बीजेपी ने जोरदार तैयारी शुरू कर दी है।
* इसके साथ ही पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गोवा विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा होगी।
* सुबह 10 बजे पार्टी पदाधिकारियों की बैठक होटल कान्हा श्याम में शुरू होगी। बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हिस्सा लेंगे।
* इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पास किए जाने वाले प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख