भाजपा विधायक संगीत सोम के घर हमला, फेंका हथगोला, अंधाधुंध गोलीबारी

Webdunia
गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (09:30 IST)
मेरठ। सरधाना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम के मेरठ स्थित आवास पर बुधवार देर रात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं और एक हथगोला फेंका। हथगोला नहीं फटा और कोई हताहत नहीं हुआ।
 
जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा विधायक संगीत सोम बुधवार देर रात एक निजी कार्यक्रम से माल रोड स्थित आरए लाइन में बंगला नंबर सात पर लौटे थे जो उनका आवास है। उनके लौटने के कुछ देर बाद ही एक कार से आये बदमाशों ने आवास परिसर के बाहर से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उन्होंने एक हथगोला भी अंदर फेंका, हालांकि उसमें विस्फोट नहीं होने से किसी को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ।
 
उन्होंने बताया कि हमले के वक्त सोम के सुरक्षाकर्मी भी आवास पर मौजूद थे। घटना के बाद बदमाश कार से फरार हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सतपाल, पुलिस अधीक्षक (सदर) रणविजय सिंह, खुफिया विभाग की टीम, बम निरोधक दस्ता और अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं।
 
प्रवक्ता ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने हथगोला निष्क्रिय कर दिया है। फॉरेंसिक टीम मौके से नमूने ले रही है। कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात विधायक संगीत सोम के मकान पर हमला हुआ है। बदमाश कार में आए थे। उन्होंने गोलियां चलाईं और हथगोला फेंका। मकान परिसर से हथगोला और गोली के खोखे मिले हैं।
 
उन्होंने बताया कि हथगोले में पिन नहीं है और वह पुराना भी लग रहा है। विशेषज्ञ टीम इसकी जांच कर रही है। कुमार ने कहा कि यह आतंकवादी हमला नहीं लग रहा है। हालांकि अभी शुरुआती चरण में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। मामले की जांच के बाद ही हमले के कारण का पता चलेगा।
 
संगीत सोम ने बताया कि मैं रात पौने एक बजे घर लौटा। सुरक्षाकर्मी भी अंदर जा चुके थे। करीब 1 बजे गोलियों की आवाज सुनाई दी। सुरक्षाकर्मी दरवाजे की ओर दौड़े, तभी बदमाशों ने ग्रेनेड अंदर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि मैंने कप्तान को उसी समय सूचित किया। पुलिस तफ्तीश में जुटी है। न तो फिलहाल मेरा किसी से ऐसा विवाद है और न ही किसी ने हाल-फिलहाल कोई धमकी ही दी थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन है देश का सबसे अमीर CM, जानिए चन्द्रबाबू नायडू, ममता बनर्जी, योगी आदित्यनाथ और उमर अब्दुल्ला के पास कितनी संपत्ति

सुदर्शन रेड्‍डी का गृहमंत्री अमित शाह को जवाब, फैसला मेरा नहीं सुप्रीम कोर्ट का था

iPhone जैसे फीचर्स वाला स्मार्टफोन सिर्फ 6000 रुपए से कम कीमत में

मैं डरता नहीं, सच बोलता रहूंगा, तेजस्वी पर महाराष्ट्र के बाद UP में भी FIR

जयशंकर की अमेरिका को खरी-खरी, अगर आपको भारत से पेट्रोलियम उत्पाद नहीं खरीदना है तो मत खरीदो

सभी देखें

नवीनतम

पुर्णिया में राहुल गांधी और तेजस्वी ने चलाई बाइक, हेलमेट में दिखे दोनों दिग्गज

प्रेमानंद महाराज को क्यों चमत्कारी नहीं मानते रामभद्राचार्य, दिया बड़ा बयान

मोदी सरकार के दांव में उलझी कांग्रेस, क्या इन 3 दलों की तरह बनाएगी JPC से दूरी?

LIVE: धौलपुर में उफान पर चंबल, राजस्थान पानी पानी

किरेन रिजिजू का बड़ा खुलासा, पीएम मोदी ने क्यों किया स्पेशल प्रोटेक्शन लेने से इनकार?

अगला लेख