यूपी में पुलिस के सामने भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारा

Webdunia
बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (18:33 IST)
scuffle with BJP MLA Yogesh Verma in Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में नगरीय सहकारी बैंक के प्रतिनिधियों के चुनाव में कथित धांधली को लेकर हुई झड़प में भाजपा के स्थानीय विधायक योगेश वर्मा से हाथापाई की गई। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर भाजपा को घेरने की कोशिश की।
 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले पर वर्मा और सहकारी बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश सिंह के बीच तीखी झड़प हो गई और इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस बीच, घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सिंह पुलिस की मौजूदगी में कथित तौर पर वर्मा को पीटते दिख रहे हैं। हालांकि पुलिसकर्मियों ने फौरन दोनों को एक-दूसरे से अलग कर दिया, लेकिन उसके बाद सिंह के समर्थकों ने भी विधायक की पिटाई कर दी। ALSO READ: DGP प्रशांत कुमार बोले- उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्रिगर हैप्पी कहना अनुचित
<

भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश वर्मा को अवधेश सिंह ने कूट दिया है! जबकि पुलीस प्रशासन सभी उनके साथ ही थे!
यह दिखाता है कि यूपी में पिछड़ों पर अत्याचार लगातार हो रहा हैं!!
यूपी की कानून व्यवस्था एकदम भ्रष्ट हो चुकी है!!#UttarPradeshpic.twitter.com/BhwBjCOJuY

— Racer boy (@SManeeshY33) October 9, 2024 >
सपा अध्यक्ष यादव ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कहा कि अन्याय हिंसा को जन्म देता है। सहकारी चुनाव में लखीमपुर से भाजपा के विधायक द्वारा की गई धांधली से क्रोधित हुए पूर्व सभापति के पति ने जो किया है, वह चर्चा का विषय बन गया है। ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि चुनावी धांधली भाजपा की रणनीति बन गगई है। निंदनीय! ALSO READ: Center of earth place: धरती का केंद्र है उत्तर प्रदेश का यह शहर, आपने पहली बार सुना होगा इसका नाम
 
अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, लेकिन अब दोनों को शांत कर दिया गया है और स्थिति सामान्य है। विधायक वर्मा ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि चुनाव के लिए पर्चा लेकर जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापार मंडल से जुड़े लोगों का पर्चा फाड़ दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इस पर ऐतराज जताया तो सिंह ने उनका गिरेबान पकड़ लिया और मारपीट की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि नगरीय सहकारी बैंक का चुनाव निष्पक्ष तरीके से नहीं हो रहा है और इस संबंध में कार्रवाई की जानी चाहिए। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक वर्मा ने भी अवधेश सिंह को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edite by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख