कैसी है घायल भाजपा सांसदों की हालत, RML अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (14:42 IST)
नई दिल्ली। संसद परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की की घटना में घायल हुए भाजपा के 2 सासंदों प्रताप सारंगी (69) और मुकेश राजपूत (56) की हालत अब काफी बेहतर है और वे राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में निगरानी में हैं। दोनों को गुरुवार को सिर में चोट लग जाने के कारण संसद से अस्पताल लाया गया। ALSO READ: राहुल गांधी पर FIR, कितनी हो सकती है सजा?
 
आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि उनकी स्वास्थ्य की स्थिति अब काफी बेहतर है और उनका रक्तचाप भी नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि 'एमआरआई' और 'सीटी स्कैन' में चोट के संबंध में कोई महत्वपूर्ण बात सामने नहीं आई है।
 
डॉ. शुक्ला ने बताया कि मुकेश राजपूत को अब भी हल्का चक्कर और सिर में भारीपन महसूस हो रहा है। सारंगी को दिल की पुरानी बीमारी है। उनके दिल में पहले से ही 'स्टेंट' लगा हुआ है। उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इलाज करने वाले डॉक्टर इलाज की आगे की प्रक्रिया और उन्हें 'वार्ड' में स्थानांतरित करने के उचित वक्त के बारे में फैसला लेंगे।
 
डॉ. शुक्ला के अनुसार जब सारंगी को लाया गया तब उनके माथे से बहुत खून बह रहा था। उनके माथे पर गहरा घाव था, जिसके कारण टांके लगाने पड़े। ALSO READ: राहुल गांधी पर FIR को लेकर क्या बोलीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी?
 
इससे पहले डॉ. शुक्ला ने गुरुवार को कहा था कि राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए। हालांकि अस्पताल लाए जाने के समय सांसद होश में थे। उनका रक्तचाप भी बढ़ गया था। इसे नियंत्रण में लाया गया है।
 
बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में सारंगी घायल हो गए। भाजपा ने राहुल गांधी पर वरिष्ठ सदस्य को धक्का देने का आरोप लगाया, हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

चिदंबरम ने किया स्पष्ट, अफजल गुरु के मामले में गृहमंत्री ने मेरे खिलाफ लगाए झूठे आरोप

NSDL के IPO पर टूट पड़े निवेशक, जानिए कब होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग?

मालेगांव विस्फोट मामले में फैसले से खुश नहीं है ओवैसी, दिया बड़ा बयान

मालेगांव फैसले पर बोले फडणवीस, आतंकवाद न कभी भगवा था और न कभी होगा

रूस और जापान में भूकंप और सुनामी; क्या सच हुई जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

अगला लेख