कैसी है घायल भाजपा सांसदों की हालत, RML अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (14:42 IST)
नई दिल्ली। संसद परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की की घटना में घायल हुए भाजपा के 2 सासंदों प्रताप सारंगी (69) और मुकेश राजपूत (56) की हालत अब काफी बेहतर है और वे राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में निगरानी में हैं। दोनों को गुरुवार को सिर में चोट लग जाने के कारण संसद से अस्पताल लाया गया। ALSO READ: राहुल गांधी पर FIR, कितनी हो सकती है सजा?
 
आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि उनकी स्वास्थ्य की स्थिति अब काफी बेहतर है और उनका रक्तचाप भी नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि 'एमआरआई' और 'सीटी स्कैन' में चोट के संबंध में कोई महत्वपूर्ण बात सामने नहीं आई है।
 
डॉ. शुक्ला ने बताया कि मुकेश राजपूत को अब भी हल्का चक्कर और सिर में भारीपन महसूस हो रहा है। सारंगी को दिल की पुरानी बीमारी है। उनके दिल में पहले से ही 'स्टेंट' लगा हुआ है। उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इलाज करने वाले डॉक्टर इलाज की आगे की प्रक्रिया और उन्हें 'वार्ड' में स्थानांतरित करने के उचित वक्त के बारे में फैसला लेंगे।
 
डॉ. शुक्ला के अनुसार जब सारंगी को लाया गया तब उनके माथे से बहुत खून बह रहा था। उनके माथे पर गहरा घाव था, जिसके कारण टांके लगाने पड़े। ALSO READ: राहुल गांधी पर FIR को लेकर क्या बोलीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी?
 
इससे पहले डॉ. शुक्ला ने गुरुवार को कहा था कि राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए। हालांकि अस्पताल लाए जाने के समय सांसद होश में थे। उनका रक्तचाप भी बढ़ गया था। इसे नियंत्रण में लाया गया है।
 
बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में सारंगी घायल हो गए। भाजपा ने राहुल गांधी पर वरिष्ठ सदस्य को धक्का देने का आरोप लगाया, हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: हनुमान जयंती पर मंदिरों पर उमड़ी भीड़, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

ट्रंप ने कराई वार्षिक शारीरिक जांच, स्वास्थ्य को बताया अच्छा

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के भावों में कोई संशोधन नहीं, जानें ताजा कीमतें

किश्तवाड़ में जैश कमांडर सैफुल्लाह समेत 3 आतंकी ढेर, अखनूर में सेना का JCO शहीद

Weather Update: भीषण गर्मी से मिली राहत, दिल्ली से राजस्थान तक तेज हवाओं ने दिखाया असर

अगला लेख