मध्यप्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक आज, 3 साल बाद चार सत्रों में सेमी वर्चुअल बैठक

विकास सिंह
गुरुवार, 24 जून 2021 (09:29 IST)
भोपाल। 3 साल के लंबे इंतजार के बाद आज मध्यप्रदेश भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की सेमी वर्चुअल बैठक प्रदेश कार्यालय में होगी। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय से सुबह 11 बजे करेंगे। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय को आर्कषक ढंग से सजाया गया है।
 
कोरोना के चलते पहली बार है कि जब पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सेमी वर्चुअल होने जा रही है। इस बैठक में पार्टी के सभी कार्यसमिति सदस्य अपने-अपने जिलों के पार्टी कार्यालयों से सेमी वर्चुअली शामिल होंगे।
 
वहीं राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री हितानंद एवं अन्य पदाधिकारी प्रदेश कार्यालय में उपस्थित रहेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, फग्गनसिंह कुलस्ते, नरेंद्रसिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान, प्रहलाद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे।
 
पार्टी महामंत्री रणवीर सिंह रावत के मुताबिक बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं वंदे मातरम् के सामूहिक गान से होगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा बैठक का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद पार्टी के दिवंगत नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समाजजनों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक प्रस्ताव लाया जाएगा।
 
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का अध्यक्षीय भाषण होगा तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सत्र का समापन करेंगे। वहीं दूसरे सत्र में राजनीतिक प्रस्ताव के माध्यम से वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों एवं वातावरण में पार्टी की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।

इसके साथ ही कोरोना काल में केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा पार्टी संगठन द्वारा किए गए कामों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके बाद के सत्र में सेवा ही संगठन अभियान-2 पर चर्चा की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख