भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिनी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Webdunia
शनिवार, 8 सितम्बर 2018 (09:34 IST)
नई दिल्ली। तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव पर रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शनिवार से शुरू होगी। बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पास किए जाएंगे। दूसरे व अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे।


देशभर में SC/ST एक्ट में संशोधन के बाद जो हालात बने हैं उस पर भाजपा इस बैठक में विशेष रूप से चर्चा करेगी। पार्टी बैठक में इस मसले पर बड़ा रोडमैप तैयार करेगी। पार्टी तय करेगी कि इस मसले पर विपक्ष को किस तरीके से जवाब देना है और जो भ्रम की स्थिति खड़ी हुई, उससे किस तरीके से निपटा जाए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी एनआरसी को लेकर भी बड़े पैमाने पर चर्चा करेगी।

खबरों के मुताबिक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में पहले दिन सुबह 10 बजे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रीय प्रदेश पदाधिकारियों और राज्यों के अध्यक्ष व संगठन महामंत्री से चर्चा करेंगे। चर्चा में पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में बातचीत होगी और आगे का एजेंडा तय किया जाएगा। पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यह जानकारी दी।

दोपहर 3 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मुख्‍य बैठक शुरू होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इस दौरान अध्यक्ष अमित शाह का भाषण होगा। इस भाषण में आने वाले 3 राज्यों के चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव की दशा-दिशा तय होगी। बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पास किए जाएंगे। यह पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व. अटलबिहारी वाजपेयी के निधन के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक है।

बैठक में हर राज्य के अध्यक्षों की तरफ से राज्य का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में सरकार की उपलब्धियों, खासकर बुनियादी ढांचे के विकास, दो करोड़ ग्रामीण आवास, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, खुले में शौच मुक्त गांव और इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी में हुई बढ़ोतरी पर चर्चा होगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख