भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिनी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Webdunia
शनिवार, 8 सितम्बर 2018 (09:34 IST)
नई दिल्ली। तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव पर रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शनिवार से शुरू होगी। बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पास किए जाएंगे। दूसरे व अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे।


देशभर में SC/ST एक्ट में संशोधन के बाद जो हालात बने हैं उस पर भाजपा इस बैठक में विशेष रूप से चर्चा करेगी। पार्टी बैठक में इस मसले पर बड़ा रोडमैप तैयार करेगी। पार्टी तय करेगी कि इस मसले पर विपक्ष को किस तरीके से जवाब देना है और जो भ्रम की स्थिति खड़ी हुई, उससे किस तरीके से निपटा जाए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी एनआरसी को लेकर भी बड़े पैमाने पर चर्चा करेगी।

खबरों के मुताबिक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में पहले दिन सुबह 10 बजे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रीय प्रदेश पदाधिकारियों और राज्यों के अध्यक्ष व संगठन महामंत्री से चर्चा करेंगे। चर्चा में पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में बातचीत होगी और आगे का एजेंडा तय किया जाएगा। पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यह जानकारी दी।

दोपहर 3 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मुख्‍य बैठक शुरू होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इस दौरान अध्यक्ष अमित शाह का भाषण होगा। इस भाषण में आने वाले 3 राज्यों के चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव की दशा-दिशा तय होगी। बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पास किए जाएंगे। यह पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व. अटलबिहारी वाजपेयी के निधन के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक है।

बैठक में हर राज्य के अध्यक्षों की तरफ से राज्य का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में सरकार की उपलब्धियों, खासकर बुनियादी ढांचे के विकास, दो करोड़ ग्रामीण आवास, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, खुले में शौच मुक्त गांव और इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी में हुई बढ़ोतरी पर चर्चा होगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : मासिक धर्म की जांच के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए, 8 पर मामला दर्ज

धर्मांतरण रैकेट की जड़ें तलाशेगी ATS, छांगुर बाबा और नीतू एक हफ्ते के पुलिस रिमांड पर

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, यात्रियों में मची अफरातफरी, आरोपी गिरफ्तार

तहव्वुर राणा के खिलाफ NIA ने ठोका पहला चार्ज, 13 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

तीसरे फ्लीट सपोर्ट शिप का ‘कील लेइंग’ समारोह, भारतीय नौसेना को सौंपा गया सहायता पोत ‘निस्तार’

अगला लेख