राज्यसभा में भाजपा ने की पीएम मोदी की सराहना, हरित ऊर्जा क्षेत्र के योगदान का किया उल्लेख

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मोदी ने सूर्य घर योजना को शुरू किया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (19:36 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा पिछले 10 साल से हरित ऊर्जा पर जोर दिए जाने की सराहना करते हुए राज्यसभा में मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने दावा किया कि भारत ने विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की जो उपलब्धि हासिल की है, उसमें नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की भी बड़ी भूमिका है।
 
उच्च सदन में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के अमरपाल मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई छोटे-छोटे कदम उठाए जिसके बड़े बड़े परिणाम सामने आए। उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक कदम था एलईडी बल्ब को बढ़ावा देना जिससे देश ने ऊर्जा की काफी बचत की।

ALSO READ: वक्फ बोर्ड मेंं बदलाव कर क्या अगस्त में फिर इतिहास रचने की तैयारी में मोदी सरकार?
 
उन्होंने कहा कि भारत को जब आजादी मिली, उस समय प्रकृति आधारित विकास पर ध्यान देने की जरूरत थी किंतु तब की सरकार ने अमेरिका और रूस के विकास पर आधारित मॉडल पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि भारत में प्रकृति ने हमको सभी कुछ सिखाया था।
 
प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन मोदी ने सूर्य घर योजना को शुरू किया : मौर्य ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने यदि पवन और सौर ऊर्जा पर ध्यान दिया होता तो आज यह दृश्य देखने को नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि जिस दिन अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा हुई, उसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सूर्य घर योजना को शुरू किया।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह लक्ष्य रखा कि पीएम सौर ऊर्जा के माध्यम से 1 करोड़ परिवारों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज 1 करोड़ 28 लाख लोगों का इस योजना के माध्यम से पंजीकरण हो चुका है तथा 14 लाख से अधिक आवेदन मंजूर हो चुके हैं।

ALSO READ: पीएम मोदी ने 70 देशों के कृषि अर्थशास्‍त्रियों को बताया, भारत कर रहा है कौन सा बड़ा काम?
 
अक्षय ऊर्जा में भारत की आत्मनिर्भरता अत्यंत आवश्यक : भाजपा की दर्शना सिंह ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि अक्षय ऊर्जा में भारत की आत्मनिर्भरता इसकी सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।
 
उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व में नवीकरणीय ऊर्जा उपभोग करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है। भारत की ऊर्जा जरूरतों को केवल जीवाश्म ईंधनों से पूरा नहीं किया जा सकता। इस बात को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा पर पर बल देना शुरू किया है।
 
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश : दर्शना ने कहा कि आज निजी क्षेत्र नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहा है जिससे इन क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी खुले हैं। उन्होंने कहा कि जीवाश्म ईंधन पर्यावरण के लिए अच्छा नहीं है तथा यह वायु प्रदूषण का एक बहुत बड़ा कारण है। उन्होंने विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि विश्व में प्रति वर्ष 1.3 करोड़ लोगों की मौत वायु प्रदूषण के कारण होती है।

ALSO READ: PM मोदी ने ‘मन की बात’ में किया इंदौर का जिक्र, किस अभियान की तारीफ की
 
2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य : भाजपा सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उसे प्राप्त करने में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र एक बड़ी भूमिका निभा सकता है।
 
भाजपा के मिथलेश कुमार ने चर्चा में भाग लेते हुए जहां कहा कि सरकार का 2024-25 बजट हरित विकास एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा देगा। कुमार ने कहा कि हरित ऊर्जा के लिए जो परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, उत्तरप्रदेश में विशेषतौर पर उनकी प्रगति देखी जा रही है क्योंकि राज्य सरकार इनके लिए सब्सिडी दे रही है।
 
उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में सोलर मॉड्यूल उत्पादन क्षमता में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि सोलर पंप लगाने पर जोर दिए जाने के कारण खेती की लागत में कमी आएगी। भाजपा के संजय सेठ ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि जब से प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में सरकार बनाई, तब से उनका यह प्रयास रहा है कि देश के गरीब, किसान, महिलाएं, युवा, मजदूर अपने जीवनयापन को सुगम बना सकें।
 
उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की 5वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है, उसके पीछे नवीकरणीय ऊर्जा का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। उन्होंने कहा कि पवन ऊर्जा की स्थापित क्षमता के मामले में विश्व में भारत 4थे और पनबिजली स्थापित क्षमता के मामले में 5वें स्थान पर है।

ALSO READ: नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी, भारत को विकसित राष्ट्र बनाना हर भारतीय की महत्वाकांक्षा
 
अयोध्या को मॉडल सोलर सिटी बनाने का लक्ष्य : सेठ ने कहा कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार ने 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भारत का बजट पिछले 10 वर्ष में लगभग 2 गुना बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अयोध्या को मॉडल सोलर सिटी बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली क्षेत्र पर दिए गए ध्यान के कारण इस राज्य में बिजली आपूर्ति को काफी हद तक व्यवस्थित और नियमित कर दिया गया है।
 
सेठ ने कहा कि सरकार द्वारा सौर ऊर्जा पर जोर दिए जाने के कारण आज बिजली वितरण कंपनियों डिस्कॉम का घाटा कम हो रहा है और वे लाभ की दिशा में तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आवासीय परियोजनाओं को सौर ऊर्जा अपनाने की सलाह दे रही है।
 
भाजपा के बृजलाल ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि देश को हरित ऊर्जा की जरूरत है, क्योंकि देश में 87 प्रतिशत तेल जरूरतों को आयात से पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि 2023-24 में तेल आयात की लागत उसके पिछले साल से कुछ कम हुई है जिससे यह पता चलता है कि देश में हरित ऊर्जा का उत्पादन बढ़ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों के शासनकाल में हमारी विदेश नीति तेल आयात से प्रभावित होती थी। उन्होंने कहा कि देश को पड़ोसी देशों के साथ कार्रवाई करते समय इस बात पर विचार करना पड़ता था कि कहीं उससे देश के तेल आयात पर असर न पड़ जाए।
 
भाजपा सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आज इतनी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है कि जब रूस पर प्रतिबंध लगा तो भारत ने उसकी परवाह नहीं करते हुए मॉस्को से तेल आयात जारी रखने का निर्णय किया। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगी। उन्होंने कहा कि किसान सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई कर सकते हैं और बंजर भूमि पर भी खेती हो सकेगी।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Apple Event 2024 : 79,900 में iPhone 16 लॉन्च, AI फीचर्स मिलेंगे, एपल ने वॉच 10 सीरीज भी की पेश

जीएसटी परिषद नवंबर में स्वास्थ्य, जीवन बीमा प्रीमियम पर कर की दर में कटौती पर लेगी फैसला

महाराष्ट्र BJP चीफ के बेटे की ऑडी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, चालक समेत 2 गिरफ्तार

Bihar : झोलाछाप डॉक्‍टर ने की सर्जरी, यूट्यूब पर देखा था वीडियो, किशोर की मौत

हरियाणा में रिश्तों की जंग, कहीं बहन-भाई तो कहीं दादा-पोते के बीच में दिखेगा ‍मुकाबला

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका में राहुल की टिप्पणी पर BJP ने बोला तीखा हमला, भारतीय लोकतंत्र के लिए बताया काला धब्बा

Apple Event 2024 : 79,900 में iPhone 16 लॉन्च, AI फीचर्स मिलेंगे, एपल ने वॉच 10 सीरीज भी की पेश

धर्म के सभी साधन स्वस्थ शरीर से ही संभव : योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ का आदेश, अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं, शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाए

जीएसटी परिषद नवंबर में स्वास्थ्य, जीवन बीमा प्रीमियम पर कर की दर में कटौती पर लेगी फैसला

अगला लेख