भाजपा का सवाल, जेल से कैसे सरकार चला रहे हैं केजरीवाल?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (15:36 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे भाजपा विधायकों ने बुधवार को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी से पूछा कि वह बताए कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार कैसे चला रहे हैं और पिछले 5 महीनों में उनके द्वारा लिए गए निर्णयों की सूची भी पेश करे।
 
विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में आप से 10 सवाल पूछे और मांग की कि वह मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा जेल से लिए गए फैसलों की सूची पेश करे। उन्होंने कहा कि यदि आप 10 सवालों का जवाब देने में विफल रहती है, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि सत्तारूढ़ पार्टी के पास संवैधानिक संकट और संविधान के उल्लंघन का कोई जवाब नहीं है और उसकी (आप की) सरकार दोषी है।
 
भाजपा नेता ने आप से यह भी जवाब मांगा कि पिछले 8 महीनों में केजरीवाल की अध्यक्षता वाले राष्ट्रीय सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) की कोई बैठक क्यों नहीं हुई। उन्होंने पूछा कि पिछले पांच महीनों में कैबिनेट की कितनी बैठक हुईं और उनमें क्या निर्णय लिए गए तथा दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए छठे दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिशें क्यों लागू नहीं की गईं।
 
आबकारी नीति घोटाला मामले में मार्च में गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज ही उनकी न्यायीक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ा दी है।
 
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और मंत्री आतिशी ने मंगलवार को भाजपा पर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाकर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार को पिछले दरवाजे से गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया। यह आरोप ऐसे समय लगाया गया, जब एक दिन पहले ही राष्ट्रपति सचिवालय ने विपक्षी दल भाजपा के एक ज्ञापन को गृह मंत्रालय के पास समुचित ध्यान देने के लिए भेजा था। ज्ञापन में कहा गया है कि दिल्ली संवैधानिक संकट का सामना कर रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल

Mini Moon की क्या है Mystery, 2 चंद्रमाओं पर क्यों है दुनियाभर की नजरें, क्या भारत में दिखाई देगा

हत्या की नाकाम कोशिश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिकावासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा

क्या फाइनल हो गया दिल्ली के नए CM का नाम, AAP विधायकों की बैठक में हो सकता है ऐलान

सभी देखें

नवीनतम

10 साल बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव, रोचक तथ्य जानकर हो जाएंगे हैरान

Lebanon Pagers Blast News : लेबनान में दुनिया का सबसे बड़ा पेजर ब्लास्ट, अब तक 8 की मौत, 2,750 घायल

Jammu and Kashmir Assembly Elections: पहले चरण में 35 हजार से अधिक कश्मीरी पंडित मतदान के पात्र

Atishi Marlena: भोपाल के बैरसिया में खेती भी कर चुकी हैं आतिशी मर्लेना

मनोज जरांगे ने फिर भरी हुंकार, शुरू किया मराठा आरक्षण के लिए अनिश्चितकालीन अनशन

अगला लेख