Excise Policy Scam को लेकर BJP का दावा, CAG Report ने खोली अरविंद केजरीवाल की पोल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 11 जनवरी 2025 (19:53 IST)
Excise Policy Scam Case : भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को दावा किया कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के कारण 2026 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान व्यक्त किया है और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी गलतियों को छिपाने के लिए रिपोर्ट को विधानसभा में पेश नहीं किया है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस नीति पर उठाए गए सवालों का जवाब देना होगा। पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति तैयार करने में भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। दोनों को कई महीने जेल में बिताने के बाद जमानत पर रिहा किया गया।
 
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैग रिपोर्ट में इस नीति के बारे में 10 प्रमुख निष्कर्ष निकाले हैं, जिसे ‘आप’ सरकार ने विवाद के बीच रद्द कर दिया था। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस नीति पर उठाए गए सवालों का जवाब देना होगा। ठाकुर ने कहा, उन्हें बताना होगा कि पैसा किसकी जेब में गया। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल इस घोटाले के सरगना हैं।
ALSO READ: Delhi में Arvind Kejriwal का सनातन दांव, चुनाव से पहले BJP के सैकड़ों भगवाधारी AAP में शामिल
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर कैग की रिपोर्ट ने जानबूझकर की गई चूक को उजागर किया है, जिससे सरकारी खजाने को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, सत्ता के नशे में चूर, कुशासन में डूबे। लूट का ‘आप’दा मॉडल पूरी तरह से उजागर है और वह भी शराब जैसी चीज पर।
 
नड्डा ने कहा कि ‘आप’ सरकार को सत्ता से बाहर करने और उसके गलत कामों के लिए दंडित किए जाने में बस कुछ ही सप्ताह बाकी हैं। भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया, लिकरगेट’ पर कैग की रिपोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार के नीति कार्यान्वयन में जानबूझकर की गई चूक को उजागर किया है। सरकारी खजाने को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
ALSO READ: Delhi Excise Policy : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से HC का इनकार, ED से मांगा जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति तैयार करने में भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। दोनों को कई महीने जेल में बिताने के बाद जमानत पर रिहा किया गया। इस आबकारी नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था। कैग की रिपोर्ट अभी तक आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है, लेकिन मीडिया में इसकी सामग्री वाली खबरें आई हैं।
 
भाजपा के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, रिपोर्ट कहां है? भाजपा खुद कहती रहती है कि कैग की कोई रिपोर्ट पेश नहीं की गई है। ठाकुर ने पूछा कि आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, क्योंकि पार्टी के पास कोई ईमानदार चेहरा नहीं बचा है। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल मुख्यमंत्री नहीं बन सकते।
ALSO READ: Excise Policy Scam: केजरीवाल की फिर मुश्किल बढ़ी, न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ी
भाजपा नेताओं ने अक्सर कहा है कि आबकारी नीति मामले में केजरीवाल के लिए उच्चतम न्यायालय की जमानत की शर्तें उन्हें पद के लिए अयोग्य ठहराती हैं। भाजपा नेता ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 सालों में ‘आप’ की यात्रा घोटालों और पापों से भरी रही है और इसने स्कूल, स्वच्छता और सुशासन से जुड़े वादों को पूरा करने के बजाय शराब घोटाला किया और अपने लिए शीश महल बनाया है।
ALSO READ: केजरीवाल ने दी आबकारी नीति घोटाले में अपनी गिरफ्तारी को हाई कोर्ट में चुनौती
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के आठ मंत्री और 15 विधायक जेल गए हैं। ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया भी जेल में थे। ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल 11 साल पहले विभिन्न घोटालों के लिए सोनिया गांधी की गिरफ्तारी की मांग करते थे और अब अपनी पार्टी से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों में जवाब देने से बच रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

HMPV Virus का पसरता खतरा, कितना तैयार है इंदौर?

मैं गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी के खिलाफ बयान नहीं दूंगा

महाकुंभ में कल्पवास करेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन

सरकार ने बढ़ाई GSTR-1 दाखिल करने की समयसीमा, अब इस तारीख तक फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न

PM Modi Podcast : अमेरिकी वीजा रद्द होने पर कष्‍ट हुआ था

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर भाजपा नेताओं के कहने पर जीतू यादव के खिलाफ कार्रवाई: वीडी शर्मा

बंदूक की नोक पर आर्मी अफसर की गर्लफ्रेंड से किया था गैंगरेप, एक कपल गया था 10 लाख लेने, चार्जशीट में खुलासा

CM योगी पर की अभद्र टिप्पणी, महाकुंभ को लेकर दी चुनौती, आरोपी गिरफ्तार

यादव बनकर समाज और मुख्यमंत्री मोहन यादव को बदनाम करने की साजिश, सीएम से की जांच की मांग

पोको ने लॉन्च किए 2 सस्ते स्मार्टफोन Poco X7 Pro 5G और Poco X7 5G, जानिए फीचर्स

अगला लेख