भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक शनिवार से, देशभर के 11500 प्रतिनिधि होंगे शामिल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (17:50 IST)
BJP's National Council meeting will start from Saturday : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय परिषद की 2 दिवसीय बैठक शनिवार को यहां स्थित भारत मंडपम में शुरू होगी, जिसमें देशभर के करीब 11500 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। प्रतिनिधियों में देशभर से पार्टी के पदाधिकारी, वर्तमान और पूर्व सांसद, विधायक और निर्वाचित महापौर शामिल होंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में कहा कि प्रतिनिधियों में देशभर से पार्टी के पदाधिकारी, वर्तमान और पूर्व सांसद, विधायक और निर्वाचित महापौर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इसका एक व्यापक संगठनात्मक एजेंडा होगा।
 
प्रसाद ने कहा, कांग्रेस और वामपंथी विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां करते हैं लेकिन भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो लोकतांत्रिक तरीके से अधिकतम संगठनात्मक कार्य करती है, चाहे वह पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन हो, राष्ट्रीय कार्यकारिणी हो या राज्यों और जिलों में अन्य कार्यक्रम। उन्होंने कहा, यह हमारे डीएनए में है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ बैठक समाप्त होगी : प्रसाद ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 17 फरवरी को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे और अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ बैठक समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि परिषद की बैठकें साल 2014 और 2019 के आम चुनावों से ठीक पहले आयोजित की गई थीं। प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने 2014 में लोकसभा में बहुमत हासिल किया था और पांच साल बाद उससे भी बड़ी जीत हासिल की थी।
 
आगामी चुनावों पर विस्तृत चर्चा होगी : पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी ने पिछली दो परिषदों की बैठकों में भी अपने विचार रखे थे और अब उन्होंने पार्टी के लिए 370 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए 543 में से 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा, एजेंडे में दो प्रस्ताव पारित होंगे। आगामी चुनावों पर विस्तृत चर्चा होगी। प्रसाद ने बताया कि बैठक स्थल पर ‘विकसित भारत अभियान’ पर एक प्रदर्शनी भी आयोजित जाएगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सरकार से क्या चाहते हैं लोग? कर की दरें कम हों या छूट की सीमा बढ़े

Vision IAS पर सिविल सेवा परीक्षा के भ्रामक विज्ञापन के चलते 3 लाख का जुर्माना

हिंदुओं के नाम से लिया था होटलों का लाइसेंस, चला रहे थे मुस्लिम, GSRTC ने की कार्रवाई

भारत प्रत्यर्पित होगा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

CBI ने देश भर में 350 करोड़ के क्रिप्टो पोंजी घोटाले का किया भंडाफोड़

सभी देखें

नवीनतम

AAP की 15 गारंटी, केजरीवाल ने कहा- हमने गारंटी शब्द गढ़ा, भाजपा ने चुरा लिया

उत्तराखंड में भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन की ताबड़तोड़ फायरिंग, हवालात में कटी रात (वीडियो)

आज से जापान दौरे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए निवेशकों को देंगे आमंत्रण

LIVE: अमित शाह ने लगाई संगम में पवित्र डुबकी, गंगा जल का किया आचमन

पुणे में क्‍यों खतरनाक हुआ गुइलेन बैरे सिंड्रोम, क्‍या हैं लक्षण और कैसे बचें, पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति की भी ले चुका है जान

अगला लेख