भाजपा का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा- सिद्धू को बर्खास्त करें व दक्षिण भारतीयों से माफी मांगें

Webdunia
सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (17:47 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान को दक्षिण भारत से अधिक प्रिय बताने संबंधी बयान पर सोमवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
 
 
भाजपा ने कांग्रेस पर शुरू से ही दक्षिण भारतीयों से घृणा एवं उनका अपमान करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इसके लिए दक्षिण भारतीयों से क्षमा-याचना और सिद्धू को पंजाब सरकार के मंत्री के पद से बर्खास्त करना चाहिए।
 
भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिंहराव ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा कि सिद्धू ने पाकिस्तान की तारीफ में दक्षिण भारत एवं दक्षिण भारतीयों का अपमान किया है। ये कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति का एक और नमूना है।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही दक्षिण भारतीयों से घृणा करती रही है। कांग्रेस में एकमात्र गैर गांधी प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव ने 5 साल तक शासन किया था जिनसे सोनिया गांधी घृणा करती रहीं और उनके निधन के पश्चात राव का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय नहीं लाने दिया और न ही राजधानी में उनका अंतिम संस्कार होने दिया।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को नहीं भूलना चाहिए कि उसकी अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार 10 साल तक दक्षिण भारतीयों के समर्थन से ही चली थी लेकिन इसके बावजूद दक्षिण भारतीयों के प्रति कांग्रेस की नफरत दूर नहीं हो पाई। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस अध्यक्ष गांधी को देशवासियों खासकर दक्षिण भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए और सिद्धू को पंजाब मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।
 
नरसिंहराव ने कहा कि आम चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी विभाजनकारी और तोड़फोड़ की राजनीति पर उतारू हो गई है। कांग्रेस के नेता पाकिस्तान और भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वाली गैंग के समर्थन में खड़े दिखाई दे रहे हैं।
 
गुजरात में हाल में कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर एवं उनके संगठन के लोगों ने उत्तरप्रदेश एवं बिहार के लोगों को जिस प्रकार से भागने पर मजबूर किया, वह उसकी विभाजनकारी राजनीति का नमूना है। कांग्रेस का भीमा-कोरेगांव का जातीय संघर्ष में हाथ एवं शहरी नक्सली का समर्थन दरअसल कैम्ब्रिज एनालिटिका के देश में सामाजिक, सांप्रदायिक एवं जातीय टकराव के एजेंडा के अनुरूप दिखाई देता है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करेगा INDIA ब्लॉक, लोकसभा में हंगामे के आसार

एमपी सीएम मोहन यादव की घोषणा, बनासकांठा मृतकों के परिजन को दी जाएगी आर्थिक सहायता

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस बोले, रामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए उठाए जाएंगे कदम

मथुरा-काशी पर RSS का बड़ा बयान, दत्तात्रेय होसबोले ने कहा- कार्यकर्ता चाहें तो करें आंदोलन

Jobs : इस राज्य में आने वाली हैं 10,000 नौकरियां

अगला लेख