Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा ने उद्धव ठाकरे से कहा, खुलकर करें CAA का समर्थन

हमें फॉलो करें भाजपा ने उद्धव ठाकरे से कहा, खुलकर करें CAA का समर्थन
, बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (19:14 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा ने बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कहा कि वह संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का खुलकर समर्थन करने की घोषणा करें।
 
भाजपा ने यह टिप्पणी ठाकरे के उस बयान पर की है जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएए भारतीय नागरिकों को देश से बाहर निकालने के लिए नहीं है। ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित साक्षात्कार में कहा कि दिसंबर में पारित सीएए से डरने की जरूरत नहीं है।
 
इसके साथ ही शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) को मंजूरी नहीं देगी क्योंकि इससे सभी धर्मों के लोग प्रभावित होंगे।
 
गौरतलब है कि शिवसेना ने लोकसभा में संशोधित नागरिकता विधेयक का समर्थन किया था। हालांकि, राज्यसभा में विधेयक पर हुए मतदान में हिस्सा नहीं लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Auto Expo 2020 : रिलायंस जियो ने दिखाई कनेक्टेड कारों की दुनिया की पहली झलक