शिवसेना के तेवर हुए नरम, कहा अब और कटुता नहीं

Webdunia
शनिवार, 18 अक्टूबर 2014 (11:53 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा के उभरने की संभावना ज्यादातर एग्जिट पोल में जताए जाने के बीच शिवसेना ने शुक्रवार को अपने पूर्व भगवा सहयोगी दल के साथ संभावित सुलह का संकेत देते हुए कहा कि अब और कटुता नहीं रहनी चाहिए।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा, ‘अब और बहस या कटुता की कोई जरूरत नहीं है। दिल टूट गए हैं। हालांकि टूटे हुए दिल को जोड़ना मुश्किल है पर महाराष्ट्र को स्थिरता और शांति की जरूरत है। यह बेहतर होगा कि मतगणना के दिन का इंतजार करें।’

गौरतलब है कि लगभग सभी एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया गया है कि 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी जिसके बाद शिवसेना का नंबर होगा जबकि एक सर्वे में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है।

चुनाव के ठीक पहले नाता टूटने के बाद भाजपा नेता मुख्य रूप से शिवसेना पर हमला करने से बचते रहे थे जबकि पार्टी (शिवसेना) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पूर्व सहयोगी दल को गठबंधन टूटने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। संपादकीय में एग्जिट पोल के नतीजों की भी आलोचना की गई है।

इसमें कहा गया है, ‘विचार जानने के लिए कुछ हजार लोगों से बात करना और एग्जिट पोल देना निर्वाचक मंडल के फैसले का अनादर है। लेकिन मीडिया अपनी आजीविका के लिए अपना काम कर रही है।’ संपादकीय में कहा गया है, ‘हमारा अपने लोगों में विश्वास है। भगवा झंडा का परचम 19 अक्तूबर को लहराएगा।’ (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?