लोकसभा चुनाव के लिए BJP का थीम सॉन्ग, तभी तो सब मोदी को चुनते...

मोदी ने कहा, भारत के उज्जवल भविष्य के लिए वोट करें युवा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (13:11 IST)
PM Narendra Modi in news voters conclave:  लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच भाजपा ने चुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग जारी कर दिया है। इसमें गीत में पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काफी गुनगान किया गया है। इस गीत का सार है- 'सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं। 
 
जैसे ही गीत के साथ वीडियो शुरू होता है एक महिला चूल्हा फूंकते हुए दिखाई देती है, इसके माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि उज्जवला योजना के माध्यम से उन्होंने महिलाओं को धुएं से होनी समस्या से मुक्ति दिलाई है। शौचालय और नल से जल को भी दिखाया गया है। चंद्रयान और ‍सौर मिशन और अत्याधुनिक ट्रेन दिखाकर विकास की गति को दर्शाया गया है। इसमें राम का भी उल्लेख किया गया है।
 
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत की। नव मतदाता सम्मेलन (first time voters conclave) में भाजपा ने इस थीम सॉन्ग को जारी किया। 
 
क्या हैं गीत के बोल : भाजपा के गीत के बोल कुछ इस तरह हैं- सालों से देश था हाल बेहाल, प्रगति की धीमी पड़ी थी चाल, फिर देश नमो चुनकर लाया, नमो ने भी अपना वादा निभाया, उन्नत देश जो था सपना, बस यही था सपना अपना, चुनता रहा वो राह सही, सपने नहीं हकीकत बुनते, तभी तो सब मोदी को चुनते... 
<

PM Shri @narendramodi's address at Namo Navmatdata Sammelan. #MeraPehlaVoteModiKo https://t.co/YE6MpJEtHW

— BJP (@BJP4India) January 25, 2024 >
युवा मतदाता तय करेगा देश की दिशा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के उज्जवल भविष्य के लिए वोट करें। अगले 25 साल देश के लिए काफी अहम हैं, आपका वोट देश की दिशा तय करेगा। मोदी ने कहा कि आज जब देश वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, तब युवा मतदाताओं का वोट तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी। यह नव मतदाताओं को नमन करने का कार्यक्रम है। 
 
मोदी सपने पूरे करने की गारंटी : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा ने इस अवसर पर कहा कि पीएम मोदी सपनों को हकीकत में बदलते हैं और वादों और सपनों को पूरा करने की गारंटी देते हैं। वर्षों, दशकों नहीं बल्कि 500 साल पुराने सपनों को भी पीएम मोदी ने पूरा किया है। 500 साल पुराने सपने से उनका तात्पर्य हाल ही में अयोध्या राम मंदिर में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के उज्जवल भविष्य के लिए वोट करें। अगले 25 साल देश के लिए काफी अहम हैं, आपका वोट देश की दिशा तय करेगा। मोदी ने कहा कि आज जब देश वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, तब युवा मतदाताओं का वोट तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी।
<

सपने नहीं हकीकत बुनते हैं,
तभी तो सब मोदी को चुनते हैं...

Today, BJP National President Shri @JPNadda launched BJP's official campaign for the 2024 general elections in the virtual presence of Honourable Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/cqpcekKWEV

— BJP (@BJP4India) January 25, 2024 >
मोदी सपने पूरे करने की गारंटी : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा ने इस अवसर पर कहा कि पीएम मोदी सपनों को हकीकत में बदलते हैं और वादों और सपनों को पूरा करने की गारंटी देते हैं। वर्षों, दशकों नहीं बल्कि 500 साल पुराने सपनों को भी पीएम मोदी ने पूरा किया है। 500 साल पुराने सपने से उनका तात्पर्य हाल ही में अयोध्या राम मंदिर में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
Show comments

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे