सुसाइड नोट में बंसल के लगाए आरोपों की होगी जांच : सीबीआई

Webdunia
बुधवार, 28 सितम्बर 2016 (23:12 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा है कि कंपनी मामलों के मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल ने अपने सुसाइड नोट में सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ जो भी आरोप लगाए हैं उनकी निष्पक्षता के साथ जांच की जाएगी।
बंसल और उनके पुत्र ने कल मधु विहार स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। दोनों के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था। बंसल पर एक फार्मा कंपनी से रिश्वत लेने का आरोप था और इस मामले में उनके खिलाफ सीबीआई जांच चल रही थी। दो महीने पहले बंसल की पत्नी और बेटी ने भी आत्महत्या कर ली थी।
 
सीबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बंसल के फ्लैट से मिला सुसाइड नोट पुलिस ने उसे सौंप दिया है। इस सुसाइड नोट में बसंल और ने सीबीआई के कुछ अधिकारियों के खिलाफ जांच के दौरान उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को परेशान करने का आरोप लगाया है।
 
सीबीआई ने कहा है कि इन आरोपों की विस्तृत जांच की जाएगी। 'एजेंसी किसी भी व्यक्ति को परेशान किए बिना जांच का काम कानून के दायरे में पूरी निष्पक्षता और ईमानदारी से करने के लिए प्रतिबद्ध है। यदि जांच में किसी भी अधिकारी के खिलाफ नियमों के उल्लंघन का कोई भी मामला सामने आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसकी सूचना सक्षम न्यायालय को भी दी जाएगी।
 
मुंबई की एक फार्मा कंपनी से रिश्वत लेने के आरोप में बंसल के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही थी। पत्नी और बेटी की मौत से बसंल को काफी आघात लगा था। कल वे और उनका पुत्र अपने फ्लैट में मृत पाए गए। उनके मरने की खबर सबसे पहले घरेलू नौकरानी को लगी थी जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस को घटनास्थल से दो सुसाइड नोट भी मिली है जिसमें परिवार की फोटो भी लगी हुई थी। (वार्ता)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections : मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने की मांग, Supreme Court ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

अगला लेख