काला धन मामले में सरकार बता सकती है 60 नाम

Webdunia
सोमवार, 9 फ़रवरी 2015 (08:22 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने एचएसबीसी बैंक की जिनेवा शाखा की सूची में उल्लिखित काले धन के खातों पर कार्रवाई के तहत 60 भारतीयों और कंपनियों के खिलाफ कर अपवंचन से जुड़े मुकदमे की प्रक्रिया शुरू की है और इनके नाम भी वह उजागर कर सकती है।
 
हालांकि इंडियन एक्सप्रेस ने एचएसबीसी बैंक के 1195 खातेदारों के नाम का खुलासा किया है, लेकिन इनमें से कितने के पास काला धन है और कितने के पास लीगल यह अभी स्पष्ट नहीं है। इसमें उन 628 लोगों के नामों की सूची भी है जिन नामों को फ्रांस की सरकार ने भारत सरकार को दी थी। इंडियन एक्सप्रेस द्वारा जिन खातेदारों के नामों की सूची है उनमें उद्योग और राजनीति जगत के कई बड़े नाम है, जिनके खाते में 25 हजार 420 करोड़ रुपए होने की बात कही जा रही है। 

सूत्रों ने बताया कि सरकार द्वारा जिन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु की गई है, उनमें कुछ कॉपरेरेट, कारोबारी घराने और अन्य लोग हैं।
 
आयकर विभाग ने अपनी जांच पूरी कर ली है और काले धन के मुद्दे पर बनाए गए विशेष जांच दल (एसआईटी) के निर्देशों पर इनके खिलाफ अभियोजन के लिए शिकायतें दाखिल की है।
 
सूत्रों ने बताया कि इन खातों में 1500 से 1600 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। सूत्रों के मुताबिक आयकर कानूनों के तहत देश की अनेक अदालतों में शिकायतें दाखिल की गयी हैं और इन मामलों में आयकर अधिकारियों ने जांच पूरी कर ली है।
 
इन मामलों में 31 मार्च तक की सीमा है जिसके बाद इनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकती क्योंकि मामले 2008-09 की अवधि से संबंधित हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘इन नामों को सार्वजनिक करना भारतीयों द्वारा विदेशों में जमा काले धन और अवैध धन के मामलों पर लगाम कसने की सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। आयकर विभाग बहुत तेजी से इन मामलों में दोष सिद्धी चाहता है।’
 
उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमबी शाह की अगुवाई वाली एसआईटी ने दिसंबर, 2014 में सरकार और उच्चतम न्यायालय को अपनी रिपोर्ट में कहा था कि एचएसबीसी की जिनेवा शाखा की सूची में से काला धन रखने वाले खाताधारकों के नामों को जल्द परिणति तक पहुंचाया जाएगा। (भाषा)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया