काला धन मामले में सरकार बता सकती है 60 नाम

Webdunia
सोमवार, 9 फ़रवरी 2015 (08:22 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने एचएसबीसी बैंक की जिनेवा शाखा की सूची में उल्लिखित काले धन के खातों पर कार्रवाई के तहत 60 भारतीयों और कंपनियों के खिलाफ कर अपवंचन से जुड़े मुकदमे की प्रक्रिया शुरू की है और इनके नाम भी वह उजागर कर सकती है।
 
हालांकि इंडियन एक्सप्रेस ने एचएसबीसी बैंक के 1195 खातेदारों के नाम का खुलासा किया है, लेकिन इनमें से कितने के पास काला धन है और कितने के पास लीगल यह अभी स्पष्ट नहीं है। इसमें उन 628 लोगों के नामों की सूची भी है जिन नामों को फ्रांस की सरकार ने भारत सरकार को दी थी। इंडियन एक्सप्रेस द्वारा जिन खातेदारों के नामों की सूची है उनमें उद्योग और राजनीति जगत के कई बड़े नाम है, जिनके खाते में 25 हजार 420 करोड़ रुपए होने की बात कही जा रही है। 

सूत्रों ने बताया कि सरकार द्वारा जिन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु की गई है, उनमें कुछ कॉपरेरेट, कारोबारी घराने और अन्य लोग हैं।
 
आयकर विभाग ने अपनी जांच पूरी कर ली है और काले धन के मुद्दे पर बनाए गए विशेष जांच दल (एसआईटी) के निर्देशों पर इनके खिलाफ अभियोजन के लिए शिकायतें दाखिल की है।
 
सूत्रों ने बताया कि इन खातों में 1500 से 1600 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। सूत्रों के मुताबिक आयकर कानूनों के तहत देश की अनेक अदालतों में शिकायतें दाखिल की गयी हैं और इन मामलों में आयकर अधिकारियों ने जांच पूरी कर ली है।
 
इन मामलों में 31 मार्च तक की सीमा है जिसके बाद इनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकती क्योंकि मामले 2008-09 की अवधि से संबंधित हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘इन नामों को सार्वजनिक करना भारतीयों द्वारा विदेशों में जमा काले धन और अवैध धन के मामलों पर लगाम कसने की सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। आयकर विभाग बहुत तेजी से इन मामलों में दोष सिद्धी चाहता है।’
 
उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमबी शाह की अगुवाई वाली एसआईटी ने दिसंबर, 2014 में सरकार और उच्चतम न्यायालय को अपनी रिपोर्ट में कहा था कि एचएसबीसी की जिनेवा शाखा की सूची में से काला धन रखने वाले खाताधारकों के नामों को जल्द परिणति तक पहुंचाया जाएगा। (भाषा)
Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव प्रचार के बाद PM मोदी 2 दिन कहां रहेंगे ध्यान में लीन?

दिल्ली में क्यों पड़ रही है जानलेवा गर्मी, नजफगढ़ में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार