दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 1 मई 2024 (12:08 IST)
bomb threat in Delhi schools : दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह 80 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली। एक साथ इतने स्कूलों को मिली धमकी से हड़कंप मच गया। ताबड़तोड़ स्कूलों को खाली कराकर बच्चों को घर भेजने का इंतजाम किया। पुलिस सुबह से स्कूलों की जांच कर रही है। हालांकि उसे अब तक कुछ नहीं मिला है। ALSO READ: दिल्ली NCR के 80 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी से हड़कंप, स्पेशल सेल जांच में जुटी

पुलिस अधिकारियों की मानें तो मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल, साकेत स्थित एमिटी स्कूल और नोएडा सेक्टर 30 में दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत 80 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई है।
 
अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी तुरंत दिल्ली के विद्यालयों में पहुंच गए और तलाशी अभियान जारी है।
 
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के अनुसार ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है। पोस्ट में कहा गया है कि कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह अफवाह है। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

<

आज सुबह मिली स्कूलों में बम की सूचना पर दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया है
दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और परिस्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं
आप सभी से अनुरोध है कि कानून पर भरोसा रखें और शांति बनाए रखें

— Delhi Police (@DelhiPolice) May 1, 2024 >
गृह मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर कहा कि यह धमकी एक अफवाह प्रतीत होती है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी पुलिस कमिशनर से इस मामले में जानकारी मांगी है। ALSO READ: Live : स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, क्या बोला गृह मंत्रालय?

ऐसा माना जा रहा है कि स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल के पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ है। पुलिस उस आईपी एड्रेस को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है जिसके माध्यम से धमकी दी गई।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाए पाकिस्तान ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'बुनयान उल मरसूस', जानिए क्या है मतलब

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम लागू, ट्रंप ने की मध्यस्थता

भारत पाक तनाव के बीच अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घर पर रखें ये जरूरी सामन, इमर्जेन्सी में आएंगे काम

पाकिस्तान का दावा, भारत ने मिसाइल और ड्रोन से 3 एयरबेस को निशाना बनाया

क्या बॉर्डर पर जाएंगे MS Dhoni? टेरिटोरियल आर्मी को लेकर रक्षा मंत्री का बड़ा फैसला

अगला लेख