दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 1 मई 2024 (12:08 IST)
bomb threat in Delhi schools : दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह 80 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली। एक साथ इतने स्कूलों को मिली धमकी से हड़कंप मच गया। ताबड़तोड़ स्कूलों को खाली कराकर बच्चों को घर भेजने का इंतजाम किया। पुलिस सुबह से स्कूलों की जांच कर रही है। हालांकि उसे अब तक कुछ नहीं मिला है। ALSO READ: दिल्ली NCR के 80 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी से हड़कंप, स्पेशल सेल जांच में जुटी

पुलिस अधिकारियों की मानें तो मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल, साकेत स्थित एमिटी स्कूल और नोएडा सेक्टर 30 में दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत 80 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई है।
 
अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी तुरंत दिल्ली के विद्यालयों में पहुंच गए और तलाशी अभियान जारी है।
 
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के अनुसार ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है। पोस्ट में कहा गया है कि कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह अफवाह है। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

<

आज सुबह मिली स्कूलों में बम की सूचना पर दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया है
दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और परिस्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं
आप सभी से अनुरोध है कि कानून पर भरोसा रखें और शांति बनाए रखें

— Delhi Police (@DelhiPolice) May 1, 2024 >
गृह मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर कहा कि यह धमकी एक अफवाह प्रतीत होती है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी पुलिस कमिशनर से इस मामले में जानकारी मांगी है। ALSO READ: Live : स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, क्या बोला गृह मंत्रालय?

ऐसा माना जा रहा है कि स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल के पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ है। पुलिस उस आईपी एड्रेस को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है जिसके माध्यम से धमकी दी गई।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

मध्यप्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा, मशाल जुलूस में आग से झुलसे 50 लोग

LIVE: दिल्ली में नहीं बनी बात, अब मुंबई में होगा महाराष्‍ट्र सीएम का फैसला

चलती एंबुलेंस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

अगला लेख