Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आंखों में आंसू, गला रुंधा हुआ, बॉक्सर स्वीटी के भाजपा नेता पति दीपक हुड्‍डा पर सनसनीखेज आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Saweety Boora
, बुधवार, 26 मार्च 2025 (19:04 IST)
boxer Saweety Booras Sensational allegations against husband Deepak Hooda: महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पूर्व कबड्‍डी खिलाड़ी पति दीपक हुड्‍डा का आपसी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच, स्वीटी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पति दीपक पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। बूरा ने कहा कि जो बात उनके पति का लड़कों में इंटरेस्ट है। जिन बातों को मुझे मां-बाप के सामने बोलने में डर लग रहा था, उन्हें मुझ सोशल मीडिया पर बोलना पड़ रहा है। स्वीटी के पति दीपक कबड्‍डी खिलाड़ी के साथ भाजपा नेता भी हैं। 
 
मेरे पास सबूत हैं : स्वीटी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा- मैं इतना गंदा नहीं बोलना चाहती थी। उसको लड़कों में इंटरेस्ट है। मैंने उसके कई वीडियो देखे हैं। जब मेरी शादी हुई और मैंने यह सब देखा तो मेरे पांव के नीचे की जमीन सरक गई। जब से मैंने उसे लड़कों के साथ देखा है, मैं बहुत दुखी हूं। अब मैं कोर्ट जाऊंगी। मेरे पास उसके खिलाफ वीडियो हैं। मैं मेरे आरोपों को कोर्ट में सबूतों के साथ प्रूव करूंगी। 
 
मैं बता नहीं सकती, वह मुझे मजबूर करता था : उन्होंने कहा कि मैं बता नहीं सकती कि वो मुझे क्या-क्या चीजें करने के लिए मजबूर करता था। मैं नहीं चाहती थी कि इतने गंदे में जाऊं, लेकिन यह इंसान बाज ही नहीं आ रहा है। मैं उससे सिंपल तरीके से डायवोर्स चाहती थी, लेकिन उस इंसान ने मुझे मजबूर कर दिया। उसने मुझ पर पैसे खाने के आरोप लगाए हैं। उसके आरोप सरासर झूठ हैं। मैं कोर्ट के सामने सभी सबूत पेश करूंगी। 
 
स्वीटी के हिसार एसपी पर भी आरोप : स्वीटी ने बताया कि दीपक ने उन्हें वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था, लेकिन वीडियो का शुरू और आखिरी हिस्सा गायब था। वीडियो का जो हिस्सा गायब है, उसमें दीपक मुझे गालियां दे रहा था। इसके बाद मुझे पैनिक अटैक भी आया था। स्वीटी ने आरोप लगाया कि हिसार एसपी दीपक के साथ मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि हिसार एसपी ने थाने का वीडियो तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। दीपक के आरोपों पर स्वीटी ने कहा कि यदि वे इतनी ही बुरी हैं तो पति उसको तलाक क्यों नहीं दे देते। मैं सिर्फ तलाक मांग रही हूं। इसके बदले न तो कोई प्रॉपर्टी मांग रही हूं, न ही पैसा मांग रही हूं। इतना ही नहीं मैंने जो पैसा दीपक को दिया है वह भी नहीं मांग रही हूं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरियाणा में योग शिक्षक को जिंदा दफनाया, 3 महीने बाद मिला शव, जानिए क्‍या है मामला...