सवाल पर भड़के बृजभूषण सिंह, महिला पत्रकार से की बदसलूकी, माइक-कैमरा टूटा

Webdunia
बुधवार, 12 जुलाई 2023 (08:29 IST)
Brijbhushan sharan singh misbehave: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उन पर जांच चल रही है। मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
<

बृजभूषण सिंह ने पत्रकार का माइक तोड़ा. pic.twitter.com/SED5BbeVWi

— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) July 11, 2023 >अब बृजभूषण शरण सिंह का एक महिला पत्रकार से बदसलूकी का मामला सामने आया है। यौन उत्पीड़न के मामले में चार्जशीट दायर होने को लेकर छपी खबरों पर महिला पत्रकार ने रिएक्शन मांगा था। इस पर बृजभूषण सिंह ने महिला पत्रकार से बदसलूकी कर दी। इस दौरान महिला पत्रकार का माइक और कैमरा टूट गया।

मामला मंगलवार का है। 'टाइम्स नाऊ' चैनल की महिला रिपोर्टर तेजश्री पुरंदरे ने यौन उत्पीड़न मामले को लेकर बृजभूषण से कई तीखे सवाल किए थे। जवाब देने से इनकार करते हुए बृजभूषण ने कार के गेट को बंद कर दिया, जिससे माइक डैमेज हो गया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से आ रहे थे। तभी 'टाइम्स नाऊ' की महिला पत्रकार तेजश्री पुरंदरे ने उनसे महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों को लेकर एक तीखा सवाल किया। एक अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए महिला पत्रकार ने पूछा कि यौन उत्पीड़न के आरोप सही हैं? अखबार में छपा है कि दिल्ली पुलिस ने भूषण के खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें यौन उत्पीड़न की बात है। महिला पत्रकार ने पूछा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पूछ रही है कि आपको पार्टी निष्काषित क्यों नहीं कर रही है? इस सवाल पर भी बृजभूषण सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया।

महिला रिपोर्टर ने जब छपी खबरों का हवाला देते हुए उनसे चार्जशीट को लेकर सवाल किया, तब भी बृजभूषण सिंह ने दो टूक कह दिया कि मेरे पास आपको कहने के लिए कुछ भी नहीं है। इसके बाद महिला रिपोर्टर ने जब बृजभूषण से इस्तीफे को लेकर सवाल किया, तो वो भड़क गए। इसके बाद बृजभूषण सिंह अपने कार की तरफ बढ़ने लगे तो महिला रिपोर्टर ने फिर से वही सवाल दोहराया। उस सवाल का जवाब ना देते हुए बृजभूषण सिंह ने अपने कार का दरवाजा जोर से बंद किया। इस दौरान रिपोर्टर के माइक पर दरवाजा जा लगा और माइक टूटने का दावा किया गया।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

किश्तवाड़ के बाद कठुआ में भी बादल फटने से तबाही, 7 की मौत

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन, जो होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगें, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

मुंबई में 10 हजार वाहनों पर लगाया 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, दही हांडी उत्‍सव में हुआ यातायात नियमों का उल्लंघन

चुनाव चोरी नहीं होने देंगे, बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत पर गरजे राहुल गांधी

चुनाव आयोग ने सार्वजनिक किए बिहार मतदाता सूची से हटाए 65 लाख नाम

महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो प्रसारित करने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

इस बार ट्रंप से अकेले नहीं मिलेंगे जेलेंस्‍की, डर के मारे इन नेताओं को ले जा रहे साथ, क्‍या है डर की वजह

शांति का नोबल प्राइज पाने के लिए क्यों अपने मुंह मियां मिट्ठू बने ट्रंप, किसने चढ़ाया चने के झाड़ पर

मुंबई में भारी बारिश, रेड अलर्ट के बाद स्कूल-कॉलेजों में छुट्‍टी, BMC की लोगों से अपील

अगला लेख