सवाल पर भड़के बृजभूषण सिंह, महिला पत्रकार से की बदसलूकी, माइक-कैमरा टूटा

Webdunia
बुधवार, 12 जुलाई 2023 (08:29 IST)
Brijbhushan sharan singh misbehave: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उन पर जांच चल रही है। मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
<

बृजभूषण सिंह ने पत्रकार का माइक तोड़ा. pic.twitter.com/SED5BbeVWi

— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) July 11, 2023 >अब बृजभूषण शरण सिंह का एक महिला पत्रकार से बदसलूकी का मामला सामने आया है। यौन उत्पीड़न के मामले में चार्जशीट दायर होने को लेकर छपी खबरों पर महिला पत्रकार ने रिएक्शन मांगा था। इस पर बृजभूषण सिंह ने महिला पत्रकार से बदसलूकी कर दी। इस दौरान महिला पत्रकार का माइक और कैमरा टूट गया।

मामला मंगलवार का है। 'टाइम्स नाऊ' चैनल की महिला रिपोर्टर तेजश्री पुरंदरे ने यौन उत्पीड़न मामले को लेकर बृजभूषण से कई तीखे सवाल किए थे। जवाब देने से इनकार करते हुए बृजभूषण ने कार के गेट को बंद कर दिया, जिससे माइक डैमेज हो गया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से आ रहे थे। तभी 'टाइम्स नाऊ' की महिला पत्रकार तेजश्री पुरंदरे ने उनसे महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों को लेकर एक तीखा सवाल किया। एक अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए महिला पत्रकार ने पूछा कि यौन उत्पीड़न के आरोप सही हैं? अखबार में छपा है कि दिल्ली पुलिस ने भूषण के खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें यौन उत्पीड़न की बात है। महिला पत्रकार ने पूछा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पूछ रही है कि आपको पार्टी निष्काषित क्यों नहीं कर रही है? इस सवाल पर भी बृजभूषण सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया।

महिला रिपोर्टर ने जब छपी खबरों का हवाला देते हुए उनसे चार्जशीट को लेकर सवाल किया, तब भी बृजभूषण सिंह ने दो टूक कह दिया कि मेरे पास आपको कहने के लिए कुछ भी नहीं है। इसके बाद महिला रिपोर्टर ने जब बृजभूषण से इस्तीफे को लेकर सवाल किया, तो वो भड़क गए। इसके बाद बृजभूषण सिंह अपने कार की तरफ बढ़ने लगे तो महिला रिपोर्टर ने फिर से वही सवाल दोहराया। उस सवाल का जवाब ना देते हुए बृजभूषण सिंह ने अपने कार का दरवाजा जोर से बंद किया। इस दौरान रिपोर्टर के माइक पर दरवाजा जा लगा और माइक टूटने का दावा किया गया।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

भारत से क्यों नाखुश है रूस, इसका यूक्रेन से है कनेक्शन

कठुआ में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- पाकिस्तान के हो जाएंगे 3 टुकड़े

कौन है वो रहस्‍यमयी महिला, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस, क्‍या है देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर से कनेक्‍शन?

कलाम का राष्ट्रपति बनना लादेन के आतंकवादी बनने के समान, NCP नेता की पत्नी के बयान से बवाल

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, अब राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए होती है

छत्तीसगढ़ में भालुओं के हमले में 1 लड़की समेत 2 लोगों की मौत, 4 अन्य घायल

कुलगाम मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, ASP समेत 5 जवान जख्‍मी

पथराव के बाद भद्रक जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित, 9 लोग हिरासत में

MCD के असंवैधानिक और गैरकानूनी चुनाव को लेकर क्या बोलीं आतिशी

इजराइली हमले में हिज्बुल्लाह मुखिया नसरल्लाह ढेर, कई अन्य कमांडर भी मारे गए

अगला लेख