ब्रुसेल्स आतंकी हमले में घायल हुई जेट कर्मचारी घर लौटी

Webdunia
शुक्रवार, 6 मई 2016 (20:27 IST)
मुंबई। ब्रुसेल्स हवाई अड्डा बम हमले के बाद घायल और घबराई हुई एवं फटे हुए कपड़ों में बैठी जेट एयरवेज के चालक दल की 42 वर्षीय सदस्य निधि चापेकर का फोटो आतंक की ऐतिहासिक तस्वीर बन गया था और शुक्रवार सुबह वे मुंबई लौटीं तो वह बड़ा भावुक क्षण था।
वे सुबह साढ़े सात बजे जेट एयरवेज की पेरिस मुम्बई उड़ान से यहां पहुंची और उन्हें हवाई अड्डे से सीधे ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया। वे 22 मार्च के घातक आतंकवादी हमले में बुरी तरह जख्मी हो गई थीं और अब भी उनके जख्म नहीं भरे हैं।
 
उनकी वापस से राहत महसूस कर रहे उनके पति रूपेश चापेकर ने कहा कि ब्रुसेल्स के भयावह प्रकरण के बाद मुंबई में अपने साथ निधि को वापस पाकर हम सभी बहुत खुश हैं।  

उन्होंने कहा कि उनकी घरवापसी हमारे लिए खासकर उनके दो बच्चों के लिए बहुत ही भावुक क्षण है जो छ: हफ्ते बाद उनसे मिले हैं क्योंकि वे अपनी पढ़ाई के चलते उनसे मिलने नहीं जा पाए थे। रूपेश ने कहा कि इस भयंकर हमले की खबर आने के बाद का वक्त परिवार के लिए बड़ा मुश्किल रहा है।
 
निधि की मेडिकल स्थिति पर उन्होंने कहा कि निधि को श्रेष्ठ चिकित्सा एवं देखभाल मिली और अब वह अपने जख्मों से काफी उबर गई हैं। उन्होंने कहा कि मुम्बई के अस्पताल में उनकी स्थिति में सुधार आता जाएगा। अब हमारे लिए सबसे बड़ी बात है कि निधि पूरी तरह स्वस्थ हो जाए।
 
ब्रुसेल्स के डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए रूपेश ने कहा कि अस्पताल में उन्होंने निधि की जो देखभाल की, हम उसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहेंगे। उन्होंने जेट एयरवेज प्रबंधन को भी न केवल निधि बल्कि परिवार को सहयोग पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया।
 
जेट ने एक बयान में कहा कि निधि की मनोदशा अच्छी है और वह अपने परिवार के पास वापस लौटकर खुश हैं। एयरलाइन के अधिकारियों ने कहा कि निधि की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है और डॉक्टरों ने उसे लोगों के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी है।
 
22 मार्च को बेल्जियम में तीन बम विस्फोट हुए थे। दो विस्फोट ब्रुसेल्स हवाईअड्डे पर हुए थे और एक मालबीक मेट्रो स्टेशन पर। इन हमलों में 35 लोग मारे गए थे, जिनमें तीन आत्मघाती हमलावर भी शामिल थे।
 
जिस समय विस्फोट हुए, उस समय निधि नेवार्क रवाना होने के लिए जेट के विमान में सवार होने जा रही थी। विस्फोट के कारण वह 15 प्रतिशत जल गईं और उनके टखने में फ्रैक्चर हो गया। निधि का सहकर्मी अमित मोटवानी भी घायल हो गया था और उनका अभी भी ब्रुसेल्स  के अस्पताल में इलाज चल रहा है। निधि का उपचार ब्रुसेल्स  से 40 किलोमीटर दूर स्थित ग्रांड शालेरॉय अस्पताल में किया गया था। उन्हें कल दोपहर को छुट्टी दी गई और फिर पेरिस ले जाया गया। वहां से वे मुंबई जाने वाले विमान में सवार हो गईं।
 
शालेरॉय अस्पताल में निधि लगभग 25 दिन तक गहन बेहोशी की हालत में रहीं। उनकी त्वचा की व्यापक स्तर पर ग्राफ्टिंग की गई। निधि अब भी व्हील चेयर पर हैं और उनके साथ उनके पति रूपेश चापेकर और देवर नीलेश चापेकर थे।  

इसके अलावा विमानसेवा का सहायक स्टाफ और इसके प्रमुख चिकित्सा अधिकारी भी उनके साथ थे। निधि अगस्त 1996 से जेट एयरवेज के साथ हैं। जेट ने बयान में कहा कि वे इस वक्त निधि और उनके परिवार को सभी जरूरी सहायता प्रदान करता रहेगा। (भाषा)
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

इंदौर से जयपुर तक कब बंद होगा मिलावट का गोरखधंधा, विदेशों में स्‍वदेश को बदनाम कर रहे नकली मसाले

Live : हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

आतिशी का दावा, वोटिंग से पहले भाजपा ने रोका दिल्ली का पानी

रांची के पोल्ट्री फॉर्म में bird flu का प्रकोप, 920 पक्षियों को मारा गया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उत्तर प्रदेश और बिहार के यादव वोटर्स में लगा पाएंगे सेंध?

अगला लेख