भारत के मुंहतोड़ जवाब से डरा पाकिस्तान, बीएसएफ से की फायरिंग रोकने की अपील

Webdunia
रविवार, 20 मई 2018 (13:43 IST)
भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की नापाक गोलीबारी के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई से सहमे पाकिस्तान ने बीएसएफ से रहम की अपील की। खबरों के मुताबिक बीएसएफ ने कई बंकर तबाह कर दिए हैं।

पाकिस्तानी सीमा में की गई कार्रवाई का एक कथित वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में धुएं का गुब्बार देखा जा सकता है। इस कार्रवाई से डरे पाकिस्तान ने जम्मू स्थित बीएसएफ अधिकारी से संपर्क कर फायरिंग रोकने की अपील की है।
पिछले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा, अरनिया और बिश्नाह सेक्टरों में सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी-गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 1 जवान समेत 5 लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद से बीएसएफ की कार्रवाई जारी है। इससे पहले पाकिस्तान ने शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 'भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन पर विरोध जताने के लिए' भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को तलब किया था।


आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ के जवान नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की जा रही अकारण गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, जिससे उन्हें कार्रवाई रोकने के याचना करने पर विवश होना पड़ा।

उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों के दौरान बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। इसके बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू में बीएसएफ से संपर्क किया और उनसे गोलीबारी रोकने की गुहार लगाई। गौरतलब कि गत 18 मई को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था और चार नागरिक मारे गये तथा 10 अन्य घायल हुए थे। (Video courtesy : Twitter)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : लालकिला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी

तहव्वुर राणा से पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ा, बताया कनाडाई नागरिक

आतंकी तहव्वुर राणा का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड, NIA ने क्या कहा

डोमिनिकन गणराज्य में नाइट क्लब हादसा मामला, मृतकों की संख्या बढ़कर 218 हुई

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

अगला लेख