पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने ठुकराया पद्म पुरस्‍कार, गृह मंत्रालय का बड़ा बयान

Webdunia
बुधवार, 26 जनवरी 2022 (00:15 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य ने मंगलवार को पद्म भूषण सम्मान को अस्वीकार कर दिया।
 
उन्होंने एक बयान में कहा कि मैं पद्मभूषण सम्मान के बारे में कुछ नहीं जानता। मुझे किसी ने इसके बारे में नहीं बताया। अगर मुझे पद्मभूषण सम्मान दिया गया है तो मैं इसे अस्वीकार कर रहा हूं। माकपा सूत्रों के अनुसार यह भट्टाचार्य के साथ ही पार्टी का भी फैसला है।
ALSO READ: जनरल बिपिन रावत और कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण, गुलाम नबी आजाद को मिलेगा पद्म भूषण
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुत्व के ‘पोस्टर बॉय’ दिवंगत कल्याण सिंह और हाल ही में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुए भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को मंगलवार को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिए जाने की घोषणा की गई, वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद और माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य को पद्म भूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गई।

 
घोषणा से पहले उनकी पत्नी को दी गई थी सूचना : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अस्वस्थ चल रहे बुद्धदेव भट्टाचार्य को पद्म भूषण देने के सरकार के फैसले के बारे में उनके नाम की घोषणा से पहले उनकी पत्नी को सूचित किया था और उनके परिवार से किसी ने भी इस पर आपत्ति नहीं जताई। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार रात को दी।
 
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और माकपा के वरिष्ठ नेता द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद कि उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा उन्हें देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने के फैसले को खारिज कर दिया है, आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार सुबह भट्टाचार्य के घर पर फोन किया था।
सूत्रों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी ने फोन उठाया क्योंकि माकपा नेता अस्वस्थ हैं और उन्हें इस साल पद्म पुरस्कार विजेताओं में से एक के रूप में चुने जाने के केंद्र सरकार के फैसले से अवगत कराया गया था। भट्टाचार्य की पत्नी ने शीर्ष अधिकारी से कहा कि वह उन्हें इस बारे में सूचित करेंगी। भट्टाचार्य के परिवार से किसी ने भी पद्म पुरस्कार स्वीकार करने की अनिच्छा के बारे में गृह मंत्रालय को सूचित नहीं किया।
 
सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा करने से पहले हमेशा संभावितों को पद्म पुरस्कार देने के फैसले के बारे में बताता है। सूत्रों ने कहा कि अगर कोई आपत्ति जताता है तो उनका नाम घोषित नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि चूंकि भट्टाचार्य के परिवार से किसी ने भी दिन भर गृह मंत्रालय से सम्पर्क नहीं किया, इसलिए देर शाम उनके नाम की घोषणा पद्म पुरस्कार विजेताओं में से एक के रूप में की गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख