Hyderabad gangrape-murder case: आरोपी की मां बोली- बेटे को फांसी दो या जिंदा जला दो...

Webdunia
रविवार, 1 दिसंबर 2019 (19:08 IST)
हैदराबाद। हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक पशु चिकित्सक से बलात्कार और उसकी उसे नृशंस तरीके से जला देने की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस वीभत्स घटना की देशभर में चर्चा है, इसी बीच पकड़े गए आरोपियों में से एक की मां का बड़ा बयान सामने आया है। इस बयान में उन्होंने कहा कि 'मेरे बेटे ने जैसा उस लड़की के साथ किया है, वैसे ही उसे जिंदा जला दो।' 
 
ALSO READ: हैदराबाद मामले में पुलिसकर्मियों को भारी पड़ी लापरवाही, 3 को मिली सजा
 
पुलिस ने ‍चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी की मां श्यामला ने अपने बेटे के लिए कहा कि उसे फांसी की सजा दे दो या जला दो। उन्होंने कहा, मुझे भी एक बेटी है और मैं उस परिवार के दर्द को समझ सकती हूं कि उस परिवार के साथ इस वक्त क्या गुज़र रही होगी।
 
उन्होंने कहा कि अगर मैं अपने बेटे का बचाव करूंगी तो जीवन भर लोग मुझसे घृणा करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिस दिन पुलिस उनके घर पूछताछ के लिए आई थी, उसी दिन उनके पति ने शर्म से घर छोड़ दिया था।
 
जो आरोपी पकड़े गए हैं, उनके परिजन भी इस निर्मम रेप कांड और महिला डॉक्टर को जला देने की घटना से बहुत आहत हैं। उनका कहना है कि यदि अदालत आरोपियों को मौत की सजा भी देती है तो उसका वे विरोध नहीं करेंगे।

उल्लेखनीय है कि 28 नवंबर की सुबह हैदरबाद में 25 वर्षीय इस महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था। बाद में पता चला था कि यह महिला सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशु चिकित्सक थीं, जिनकी सामूहिक गेंग रेप के बाद हत्या कर दी गई थी।
 
चारों आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में : शनिवार को इस घटना से गुस्साई भीड़ ने शादनगर पुलिस थाने का घेराव किया था, जहां आरोपियों को रखा गया था। भीड़ के उग्र रूप को देखते हुए थाने में ही कार्यकारी मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर चारों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

सम्बंधित जानकारी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

LIVE: नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड के लिए की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

अगला लेख