CAA पर हिंसा और आगजनी के केंद्र में है 10 जनपथ, शिवराज का कांग्रेस पर बड़ा हमला

विशेष प्रतिनिधि
बुधवार, 8 जनवरी 2020 (09:45 IST)
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने CAA  को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। शिवराज ने कांग्रेस को मॉब लिंचिंग करने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि कांग्रेस अब सीएए के नाम पर देश को हिंसा की आग में झोंक रही है और 10 जनपथ (सोनिया गांधी का निवास स्थान) इसका केंद्र है।

पंजाब के लुधियाना में मीडिया से बात करते हुए शिवराज ने कहा कि 1984  में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री ने यह कहकर देश को हिंसा की आग में धकेल दिया था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो उथल-पुथल तो होती है। कांग्रेस की इस मॉब लिंचिंग पर अभी तक सवाल उठ रहे हैं। यही मॉब लिंचिंग करने वाली कांग्रेस अब सीएए के नाम पर देश को हिंसा की आग में झोंक रही है और 10 जनपथ इसका केंद्र है।
लुधियाना में CAA के समर्थन में जनजागरुकता कार्यक्रम में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विभाजन के समय पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं, सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों पर भयानक अत्याचार किए गए। इस दंश को सबसे ज्यादा पंजाब ने ही भुगता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर यह अत्याचार आज भी चल रहे हैं और आज भी वहां ये लोग सुरक्षित नहीं हैं, खौफ के साये में जी रहे हैं। वहां ननकाना साहिब पर पथराव जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि विभाजन के समय पाकिस्तान में 23 प्रतिशत हिंदू, सिख और अन्य अल्पसंख्यक थे, लेकिन आज उनकी संख्या घटकर 2 प्रतिशत से भी कम रह गई है। बाकी लोग या तो मार दिये गए, उनका धर्मांतरण करा दिया गया या फिर वे भागकर भारत आ गए। सीएए में इन्हीं लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को सीएए के विरोध में भड़का रही है। लोगों को गुमराह करके हिंसा भड़का रही है। 
शिवराज ने CAA पर विरोध को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कई सवाल भी पूछे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

व्लादिमीर पुतिन ने किया युद्धविराम का समर्थन, प्रस्ताव के लिए PM मोदी को दिया धन्‍यवाद

अधीर रंजन ने ममता बनर्जी को बताया पाखंडी, हिंदू-मुस्लिम को लेकर लगाया यह आरोप

क्‍या यूक्रेन में होगा 30 दिन का संघर्ष विराम, अमेरिकी प्रस्ताव पर पुतिन ने दिया यह बयान

इस तरह बढ़ती गई BLA की ताकत, 18 से अधिक हमले, फिर ट्रेन हाईजैक

LOC पर फिर सीमा पार से रहस्यमय गोलीबारी से परेशान हुई सेना

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय महिला वैज्ञानिक डॉ. सुकन्या के नेतृत्व में डार्क मैटर की खोज

पाकिस्तान की मस्जिद में धमाका, मौलवी समेत 4 घायल

Gujarat : राजकोट में आवासीय इमारत में भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 40 निवासियों को बचाया

हिमाचल में कांग्रेस के पूर्व विधायक पर हमला, हमलावरों ने चलाईं 12 राउंड गोलियां

America : ट्रंप टॉवर पर यहूदी समुदाय ने किया प्रदर्शन, छात्र महमूद खलील की गिरफ्तारी का विरोध

अगला लेख