Festival Posters

पुणे के गूगल 'ऑफिस में बम' रखा है, धमकी के बाद हैदराबाद से पकड़ाया कॉलर

Webdunia
सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (12:40 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में गूगल कंपनी के कार्यालय को सोमवार (13 फरवरी) को धमकीभरा फोन आया कि कार्यालय के परिसर में एक बम है। इसके बाद कार्यालय को कुछ समय के लिए अलर्ट पर रखा गया।ले‍किन बाद में पुलिस ने नशे की हालत में कॉल करने वाले व्यक्ति के हैदराबाद में होने का पता चलने पर उसे पकड़ लिया।

यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर नशे की हालत में कॉल करने वाले व्यक्ति के हैदराबाद में होने का पता चला और उसे वहां से पकड़ लिया गया। पुलिस उपायुक्त (जोन पांच) विक्रांत देशमुख ने कहा, पुणे के मुंढवा इलाके में एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत की 11वीं मंजिल स्थित कार्यालय में रविवार देर रात फोन आया कि कार्यालय परिसर में एक बम रखा हुआ है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुणे पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और व्यापक तलाशी ली। अधिकारी ने कहा, बाद में कॉल झूठी निकली। कॉल करने वाले का हैदराबाद से पता लगा लिया गया और उसे पकड़ लिया गया। उसने कथित तौर पर शराब के नशे में फोन किया था।

धमकी देने वाले कॉलर ने अपना नाम पणयम शिवानंद बताया। उसने फोन पर ये भी कहा कि वो हैदराबाद में रहता है। कॉलर ने लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया था। पुलिस ने केस से जुड़ी सारी जानकारी पुणे पुलिस को दे दी है, ताकि वो भी जांच कर सके। पुलिस को अभी तक कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है।

पुलिस कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (ब) और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। इससे पहले, एनआईए मुंबई कार्यालय में धमकीभरा ईमेल आया था, जिसमें दावा किया गया था कि तालिबान से जुड़ा एक शख्स मुंबई में हमला करेगा।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तानी सेना अल्लाह की फौज, दुश्मन पर फेंकी गई मिट्टी भी मिसाइल में बदल जाती, आसिम मुनीर की गीदड़भभकी पर आपको हंसी आएगी

महाराष्ट्र की राजनीति फिर गर्माई, महायुति में खटपट, किस बात को लेकर नाराज हैं शिंदे, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

470 ड्रोन, 48 मिसाइलें... रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, जेलेंस्की बोले- काफी नुकसान हुआ

iPhone की चोरी और खोने पर ना घबराएं, Apple ने शुरू हुआ एक नया प्लान

WhatsApp के 3.5 अरब यूजर्स क्यों खतरे में, क्या डेटा हो गया लीक, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

सभी देखें

नवीनतम

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

दिल्ली ब्लास्ट में NIA ने की 4 और गिरफ्तारी

नीतीश कुमार ने बनाए 26 मंत्री, जानिए किस तरह साधे जातीय समीकरण?

बिहार में नीतीश सरकार, रमा निषाद से श्रेयसी सिंह तक जानिए कौन हैं कैबिनेट के नए चेहरे?

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को मुख्‍यमंत्री धामी की नसीहत

अगला लेख