पुणे के गूगल 'ऑफिस में बम' रखा है, धमकी के बाद हैदराबाद से पकड़ाया कॉलर

Webdunia
सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (12:40 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में गूगल कंपनी के कार्यालय को सोमवार (13 फरवरी) को धमकीभरा फोन आया कि कार्यालय के परिसर में एक बम है। इसके बाद कार्यालय को कुछ समय के लिए अलर्ट पर रखा गया।ले‍किन बाद में पुलिस ने नशे की हालत में कॉल करने वाले व्यक्ति के हैदराबाद में होने का पता चलने पर उसे पकड़ लिया।

यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर नशे की हालत में कॉल करने वाले व्यक्ति के हैदराबाद में होने का पता चला और उसे वहां से पकड़ लिया गया। पुलिस उपायुक्त (जोन पांच) विक्रांत देशमुख ने कहा, पुणे के मुंढवा इलाके में एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत की 11वीं मंजिल स्थित कार्यालय में रविवार देर रात फोन आया कि कार्यालय परिसर में एक बम रखा हुआ है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुणे पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और व्यापक तलाशी ली। अधिकारी ने कहा, बाद में कॉल झूठी निकली। कॉल करने वाले का हैदराबाद से पता लगा लिया गया और उसे पकड़ लिया गया। उसने कथित तौर पर शराब के नशे में फोन किया था।

धमकी देने वाले कॉलर ने अपना नाम पणयम शिवानंद बताया। उसने फोन पर ये भी कहा कि वो हैदराबाद में रहता है। कॉलर ने लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया था। पुलिस ने केस से जुड़ी सारी जानकारी पुणे पुलिस को दे दी है, ताकि वो भी जांच कर सके। पुलिस को अभी तक कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है।

पुलिस कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (ब) और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। इससे पहले, एनआईए मुंबई कार्यालय में धमकीभरा ईमेल आया था, जिसमें दावा किया गया था कि तालिबान से जुड़ा एक शख्स मुंबई में हमला करेगा।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या है अनुच्‍छेद 142, जिसे लेकर उपराष्‍ट्रपति धनखड़ ने उठाए सवाल

14 आतंकी वारदातों का आरोपी हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ाया, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है शामिल

National Herald case : गांधी परिवार की बढ़ेगी टेंशन, क्‍या 661 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, ईडी ने मांगी अनुमति

सेना प्रमुख मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान के 'गले की नस' बताया

RBI ने जमा और खातों को लेकर जारी किए निर्देश

अगला लेख