कनाडा के लोगों के आक्रोश को समझते हैं: नरेंद्र मोदी

Webdunia
गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014 (14:46 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि संसद पर हमले पर कनाडा के लोगों के आक्रोश को भारत समझ सकता है जो अपने संसद पर ऐसे भयानक आतंकवादी हमले को झेल चुका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी सरकार आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
 
ओटावा में कनाडा की संसद पर बुधवार को हुए हमले के एक दिन बाद इस घटना को ‘काफी परेशान’ करने वाला बताते हुए मोदी ने एक बयान में कहा, ‘मैं क्यूबेक और ओटावा पर हमले और कनाडा की संसद में गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा करता हूं।’
 
उन्होंने कहा, ‘संसद लोकतंत्र का मंदिर होता है और एक ऐसा स्थान होता है और लोकतांत्रिक आदर्श में विश्वास रखने वालों के दिलों में इसका विशेष स्थान होता है। एक राष्ट्र के तौर पर जो अपने संसद पर ऐसे भयानक आतंकवादी हमलों को झेल चुका हो, हम लोकतंत्र के सर्वोच्च संस्थान पर हमले के संदर्भ में कनाडा के लोगों के आक्रोश और पीड़ा को समझ सकते हैं।’
 
कनाडा की संसद के भीतर और बाहर दोनों जगहों पर गोलीबारी हुई थी। इस घटना में एक सैनिक और हमला करने वाला बंदूकधारी मारा गया। राजधानी ओटावा स्थित ‘पार्लियामेंट हिल’ पर उस वक्त हमला हुआ जब रायफल लिए एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के निकट खड़े एक सैनिक को गोली मार दी। इस हमले के पीछे का मकसद के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इससे दो दिन पहले एक व्यक्ति ने एक कनाडाई सैनिक की हत्या कर दी थी और एक अन्य को घायल कर दिया था। पुलिस ने हाल ही इस्लाम स्वीकारने वाले इस व्यक्ति को भी मार गिराया था।
 
मोदी ने कहा, ‘मैं भारत के लोगों की ओर से सैनिक की मौत पर कनाडा के लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और इस कठिन घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कनाडा, भारत का एक मजबूत सहयोगी है और हम अपने लोगों के सुरक्षित भविष्य के लिए आतंकवाद एवं अन्य अपराधों से निपटने में अपने सहयोग को और मजबूत बनाएंगे।’
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

भारत में महिलाएं क्या सांसद बनने पर भी सुरक्षित नहीं

हरियाणा के नुंह में श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में आग, 8 की मौत

Lok Sabha Elections : मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने की मांग, Supreme Court ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी