Haryana : कैप्टन अजय यादव ने छोड़ी कांग्रेस, पार्टी पर लगाया यह आरोप...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (00:30 IST)
Haryana Politics News : हरियाणा विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने उनके साथ खराब व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को पार्टी छोड़ दी। उन्होंने कहा कि वह पार्टी छोड़ रहे हैं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) विभाग के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे रहे हैं।
 
यादव (65) ने कहा, सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने के बाद मेरे साथ खराब व्यवहार होने से पार्टी आलाकमान से मोहभंग हो गया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, मैंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष पद से तथा कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्याग पत्र कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी को भेज दिया है। अपनी इस पोस्ट में उन्होंने खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी टैग किया है।
ALSO READ: Maharashtra Election : शरद पवार बोले- एमवीए में 200 सीटों पर बनी सहमति, हरियाणा में हार का नहीं होगा असर
यादव ने ‘एक्स’ पर कहा, इस्तीफा देने का यह निर्णय वास्तव में कठिन था, क्योंकि मेरे परिवार का 70 वर्षों से जुड़ाव था। मेरे पिता दिवंगत राव अभय सिंह 1952 में विधायक बने और उसके बाद मैंने पारिवारिक परंपरा को जारी रखा, लेकिन सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने के बाद मेरे साथ खराब व्यवहार होने से पार्टी आलाकमान से मेरा मोहभंग हो गया है।
 
पिछले कुछ वर्षों में यादव कांग्रेस छोड़ने वाले तीसरे प्रमुख नेता हैं। अन्य दो नेताओं में कुलदीप बिश्नोई और किरण चौधरी शामिल हैं और ये दोनों अब भाजपा में हैं। यादव ने हाल में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की राज्य इकाई में कथित अंदरुनी कलह पर टिप्पणी की थी। यादव ने हाल में कहा था कि जनादेश मिलने से पहले मुख्यमंत्री बनने को लेकर हरियाणा कांग्रेस में खींचतान एक बड़ी भूल थी।
ALSO READ: नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा CM पद की शपथ ली, अनिल विज समेत 13 बने मंत्री
यादव के बेटे चिरंजीव राव रेवाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। यादव ने कहा था कि कांग्रेस को दक्षिणी हरियाणा, खासकर गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद में अपनी विफलता के लिए आत्मचिंतन करना चाहिए, जहां भाजपा ने 11 में से 10 सीट पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस ने केवल एक सीट जीती। ऐसा माना जा रहा है कि यादव हरियाणा चुनाव के लिए कई उम्मीदवारों के चयन को लेकर अपनी पार्टी से नाखुश थे।
ALSO READ: उमर सरकार में क्यों शामिल नहीं हुई कांग्रेस, क्या है नाराजगी की वजह?
पूर्ववर्ती भूपेंद्र हुड्डा सरकार में मंत्री रह चुके यादव के उनके साथ कभी भी मधुर संबंध नहीं रहे। भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस पर ओबीसी और दलित विरोधी पार्टी होने का आरोप लगाया था और मांग की थी कि राहुल गांधी को देश को बताना चाहिए कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के ओबीसी मोर्चे के अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव का ‘अपमान’ क्यों किया गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

एकनाथ शिंदे से माफी नहीं मांगेंगे कुणाल कामरा, क्यों लिया अजित पवार का नाम?

सरकारी फसल बीमा में जरूरतमंद किसानों को होता है नुकसान

LIVE: CM रेखा गुप्ता आज पेश करेंगी दिल्ली का बजट, जस्टिस वर्मा मामले पर सर्वदलीय बैठक

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

कॉमेडियन Kunal Kamra के कमेंट पर मचा बवाल, क्या बोला हैबिटेट स्टूडियो

अगला लेख