Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, आजाद और सोज के खिलाफ मामला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Safuddin Soz
नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 जून 2018 (16:18 IST)
नई दिल्ली। जाने-माने अधिवक्ता शशि भूषण ने सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और सैफुद्दीन सोज के विरुद्ध अदालत में आपराधिक मामला दर्ज कराया है।
 
भूषण ने पटियाला हाउस अदालत में उनके हाल में भारतीय सेना पर दिए गए बयान को लेकर यह मामला दर्ज कराया है।  अधिवक्ता ने श्री आजाद के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 124 (राजद्रोह) 120 बी (आपराधिक षडयंत्र) 505 (1) (सेना, नौसेना, वायुसेना के अधिकारियों के संबंध में ऐसी अफवाहें फैलाना जो विद्रोह का कारण बन सकती हैं) के तहत मुकदमा चलाने का आग्रह किया है।
 
भूषण का दावा है कि कांग्रेस नेताओं की कथित टिप्पणी से ऐसी तस्वीर बनती है कि जिससे सेना की छवि निर्दोष लोगों के हत्यारों की नजर आती है, ऐसी टिप्पणी देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की कोशिश से कम नहीं है।
 
वरिष्ठ अधिवक्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि आजाद का 22 जून को टेलीविजन चैनल पर एक साक्षात्कार प्रसारित किया गया जिसमें कहा गया था, 'जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई में आतंकवादियों की तुलना में आम नागरिक अधिक मारे जाते हैं।'
 
शिकायत में आजाद जो जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं, पर आरोप लगाया गया है कि वे देश के सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सोज ने अपनी हाल में आई पुस्तक 'कश्मीर, ग्लिम्पसेस आफ हिस्ट्री ऐंड द स्ट्रोरी आफ स्ट्रगल' में कहा है कि कश्मीर के लोगों की पहली पसंद आजादी है और वह पाकिस्तान में विलय नहीं चाहते हैं।
 
दोनों कांग्रेस नेताओं के बयानों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ा एतराज जताया था और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संयुक्त प्रगतिशील अध्यक्ष (संप्रग) सोनिया गांधी से इन पर सफाई देने की मांग की थी। इस शिकायत पर शनिवार को मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई होने की उम्मीद है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौसम अपडेट : 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले दो दिन में मानसून पूरे देश में