'बल्लामार' विधायक आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई के सवाल पर भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह की बोलती बंद

विशेष प्रतिनिधि
भोपाल। इंदौर में भाजपा के 'बल्लामार' विधायक आकाश विजयवर्गीय पर भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराजगी जाहिर कर कार्रवाई करने की बात कर चुके हैं, लेकिन भाजपा का मध्य प्रदेश संगठन आकाश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। कार्रवाई की बात तो दूर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह पार्टी विधायक की गुंडागर्दी पर भी कुछ नहीं बोल रहे हैं।

आज पार्टी दफ्तर पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह से जब मीडिया ने आकाश विजयवर्गीय को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सवालों को अनसुना कर दिया। भाजपा विधायक पर कार्रवाई के सवाल पर राकेश सिंह सदस्यता अभियान के बारे में बताने लगे। ऐसा नहीं है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पहली बार आकाश विजयवर्गीय को लेकर असहाय नजर आए।

इससे पहले भी इंदौर में पार्टी की सदस्यता अभियान की बैठक में भी शामिल होने के लिए राकेश सिंह ने पहले से अपना तय कार्यक्रम निरस्त कर दिया था। ऐसे में सवाल यही उठ रहा है कि जब प्रदेश भाजपा के मुखिया की ही बोलती बंद है तो पार्टी क्या कड़ी कार्रवाई करेगी।

नोटिस देकर मामले के पटाक्षेप की तैयारी : एक ओर भाजपा विधायक पर प्रदेश भाजपा के नेता बोलने से बच रह हैं तो दूसरी ओर पार्टी पूरे मामले की लीपापोती में जुट गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी जल्द ही आकाश को नोटिस जारी कर उनसे 15 दिन के अंदर जवाब मांग सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी के बाद अचानक भोपाल पहुंचे पार्टी अध्यक्ष राकेश सिंह ने आज बंद कमरे में पार्टी के संगठन महामंत्री सुहास भगत से पूरे मामले को लेकर बंद कमरे में चर्चा की। इसके बाद पार्टी का प्रदेश संगठन आकाश विजयवर्गीय को नोटिस जारी कर पूरे मामले को अनुशासन समिति को भेज सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

अब तक 636 भारतीय नागरिक अमेरिका से निर्वासित, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म, सैन्य अधिकारी पर FIR

नेपाल में राजशाही के समर्थन में प्रदर्शन, हिंसा भड़की, एक की मौत, काठमांडू हवाई अड्‍डा बंद

विश्व व्यवस्था में बढ़ रहा है भारत का प्रभाव, TV9 शिखर सम्मेलन में मोदी

Earthquake: 1300KM दूर बैंकॉक में कैसे मची तबाही, दुनिया के 5 देश कांपे, 150 से ज्‍यादा मौतें, क्‍या है भारत का हाल?

अगला लेख