Parliament Security Breach : दिल्ली पुलिस ने नीलम के घर की ली तलाशी, कई दस्तावेज जब्त

Webdunia
सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (20:50 IST)
Case of lapse in security of Parliament : संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गिरफ्तार नीलम देवी के यहां स्थित आवास पर दिल्ली पुलिस की टीम ने करीब आंधे घंटे तक तलाशी ली और अपने साथ बैंक पासबुक और पुस्तकों के अलावा कुछ अन्य दस्तावेज ले गई। दिल्ली पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस के कर्मी भी थे।

आरोपी के परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। जिले के घसो खुर्द गांव निवासी नीलम के भाई रामनिवास ने सोमवार को बताया कि पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम रविवार रात करीब 11 बजे उनके घर पहुंची और उनके मकान की करीब आंधे घंटे तक तलाशी ली।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने नीलम के तीन बैंक खातों की पासबुक तथा एक एटीएम कार्ड जब्त कर लिया। रामनिवास ने बताया कि पुलिस की टीम बेड में रखी कुछ पुस्तकें और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का उसका पहचान पत्र भी अपने साथ ले गई।

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस के कर्मी भी थे और उन्होंने नीलम के कमरे के अलावा अन्य कमरों की भी तलाशी ली। जींद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार ने भी पुष्टि की है कि दिल्ली पुलिस की टीम कल रात नीलम के घर पहुंची थी। नीलम इस समय हरियाणा लोकसेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी के लिए हिसार स्थित एक पीजी में रह रही थीं।

नीलम के पिता कोहर सिंह उचाना मंडी में हलवाई का काम करते हैं, जबकि नीलम के परिवार में उसकी तीन बहनें, दो भाई और माता-पिता हैं। दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में कथित संलिप्तता के लिए अब तक नीलम समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश कुमावत शामिल हैं।

आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और उन्होंने एक ‘केन’ से पीला धुआं उड़ाते हुए नारेबाजी की, लेकिन इसके बाद सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया था। लगभग उसी समय संसद भवन के बाहर दो अन्य आरोपियों अमोल शिंदे और नीलम देवी ने कथित तौर पर ‘केन’ से रंगीन धुआं फैलाते हुए 'तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाए थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन

अगला लेख