Mahua Moitra : विपक्षी सांसदों का आरोप- महुआ मोइत्रा से पूछे गए गंदे सवाल, बैठक में हंगामा, वॉकआउट

Webdunia
गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (17:51 IST)
Cash For Query Ethics Committee Verbal Spat Between Mahua Moitra  : तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप के मामले में गुरुवार (2 नवंबर) को एथिक्स कमेटी की बैठक हुई। बैठक में जोरदार हंगामे की खबर है। विपक्ष दलों के सांसदों ने मीटिंग से वॉकआउट कर दिया। महुआ मोइत्रा भी बैठक से बाहर आ गईं। विपक्षी सांसदों ने बैठक में पूछे गए प्रश्नों पर सवाल उठाए। 
 
बीएसपी के सांसद दानिश अली ने आरोप लगाया कि चेयरमैन और बीजेपी के सांसद विनोद कुमार सोनकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से अनैतिक सवाल पूछे रहे थे। इस कारण बैठक के दौरान हंगामा हुआ।
 
विपक्षी सांसदों ने कहा कि कमेटी ने मोइत्रा से व्यक्तिगत और अनैतिक सवाल पूछे और एक सांसद ने तो बैठक की जानकारी तभी मीडिया को लीक कर दी, जब बैठक चल रही थी। 
 
रात में किससे बात करती हो : बैठक से बाहर आने के बाद महुआ ने कहा कि यह किस तरह की बैठक थी? वे हर तरह के गंदे सवाल पूछ रहे हैं। बैठक से बाहर आए बसपा सांसद दानिश अली ने दावा किया कि मीटिंग में महुआ मोइत्रा से सवाल किया गया कि वे रात में किससे बात करती हैं। 
 
खुद को बताया निर्दोष : मीडिया खबरों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस की सांसद मोइत्रा ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों पर खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने संसदीय समिति को बताया कि यह आरोप वकील जय अनंत देहाद्रई की दुश्मनी से प्रेरित है, क्योंकि उन्होंने उनके साथ अपने व्यक्तिगत संबंध तोड़ दिए थे। 
 
इन सांसदों का मिला समर्थन : बैठक में महुआ मोइत्रा रेड्डी और बसपा के दानिश अली सहित कुछ विपक्षी सांसदों का समर्थन मिला, जबकि वीडी शर्मा सहित कुछ भाजपा सदस्य चाहते थे कि वे आरोपों के मूल भाग का जवाब दें और व्यक्तिगत संबंधों के बारे में न बताएं। 
 
क्या थे आरोप : भाजपा सांसद दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को 15 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि मोइत्रा द्वारा लोकसभा में हाल के दिनों तक पूछे गए 61 प्रश्नों में से 50 प्रश्न अडाणी समूह पर केंद्रित थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की खास रणनीति, क्या अंदरूनी कलह से जूझ रही है पार्टी

रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, राजौरी में ताबड़तोड़ छापेमारी

Kuno National Park : 3 चीतों की सेप्टिसीमिया से हुई थी मौत, अब बचाव के लिए उठाया गया यह कदम

क्या है समष्‍टि गुब्बी का संस्कृत से कनेक्शन, पीएम मोदी ने क्यों सराहा?

कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्होंने संभाली आर्मी चीफ की कमान?

सभी देखें

नवीनतम

Live : अनुराग ठाकुर का तंज, क्या राहुल यान फिर फेल हुआ?

लोकसभा की सभापति तालिका में जगदंबिका, सैलजा और अवधेश प्रसाद समेत 9 सांसद शामिल

New Criminal Law के तहत भोपाल में अलग-अलग थानों में 2 FIR दर्ज

रत्नागिरि में सड़क पर मगरमच्छ, लोगों में दहशत, वायरल हुआ वीडियो

NTA ने NEET UG के लिए पुन: परीक्षा के परिणाम घोषित किए, संशोधित रैंक सूची जारी

अगला लेख
More