कावेरी जल के लिए जारी रखेंगे प्रयास : अन्नाद्रमुक

Cauvery water dispute
Webdunia
शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (17:18 IST)
चेन्नई। अन्नाद्रमुक ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु में उसकी सरकार कावेरी नदी का पर्याप्त जल पाने के लिए प्रयास जारी रखेगी जबकि विपक्षी द्रमुक ने उच्चतम न्यायालय में मामले को कथित रूप से उचित तरीके से नहीं रखने को लेकर सरकार की आलोचना की।


शीर्ष अदालत ने कर्नाटक सरकार को शुक्रवार को आदेश दिया कि वह अपने अंतरराज्यीय बिलीगुंडलु बांध से 177.25 टीएमसीएफटी जल छोड़े, जो तमिलनाडु द्वारा मांगी गई जल की मात्रा से कम है। अन्नाद्रमुक की सांसद एम नवनीतकृष्णन ने कहा कि राज्य सरकार उचित मात्रा में कावेरी नदी का जल प्राप्त करने के अपने प्रयास जारी रखेगी।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तमिलनाडु के लिए पर्याप्त जल पाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी। सांसद ने पहले कदम के तौर पर कावेरी प्रबंधन बोर्ड तत्काल गठित करने की केंद्र से अपील की। सरकार के सूत्रों ने यहां बताया कि अन्नाद्रमुक सरकार फैसले का अध्ययन कर रही है और मुख्यमंत्री इस संबंध में बयान देंगे।

द्रमुक के कार्यवाहक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने इस फैसले को स्तब्ध करने वाला बताया और कहा कि पर्याप्त जल हासिल करने के लिए उच्चतम न्यायालय में पर्याप्त सबूत पेश नहीं करने पर पार्टी के. पलानीस्वामी सरकार की कड़ी निंदा करती है।

द्रमुक के वरिष्ठ नेता दुराय मुरूगन ने सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि उसने मामले में उचित रूप से अपना पक्ष नहीं रखा जिसके कारण राज्य को करीब 15 टीएमसीएफटी जल का नुकसान हुआ। माकपा राज्य सचिव जी रामाकृष्णन ने कहा कि इस फैसले से डेल्टा क्षेत्र के किसान प्रभावित होंगे, क्योंकि वे अपनी आवश्यकताओं के लिए कावेरी नदी के जल पर पूरी तरह आश्रित हैं।

भाजपा की राज्य अध्यक्ष तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा कि इसमें खुश होने वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने मांग की कि हालांकि उच्चतम न्यायालय द्वारा तमिलनाडु के लिए आवंटित जल कम है लेकिन कम से कम इतनी मात्रा में जल तत्काल छोड़ा जाना चाहिए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कुपवाड़ा में आतंकी का घर उड़ाया, पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार ने कश्मीर में क्या-क्या कार्रवाइयां कीं?

पहलगाम हमले को लेकर क्या बोले स्वदेश लौट रहे पाकिस्तानी

पहले पाकिस्तान की बेटी थी, अब भारत की बहू, सीमा हैदर को सताया सचिन से अलग होने का डर, PM मोदी से की यह अपील

पहलगाम आतंकी हमले से दहशत में निवेशक, शेयर बाजार को सता रही है भारत पाक युद्ध की चिंता

केरल में होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र चाहते हैं कपिल सिब्बल

फडणवीस बोले, महाराष्ट्र में सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान, सभी को बाहर करेंगे

LIVE: फडणवीस बोले, महाराष्‍ट्र में सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान

भारतीय नौसेना ने समुद्र में दिखाई ताकत, युद्धपोतों ने किया पोत विध्वंसक अभ्यास

एक्शन में NIA, पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच अपने हाथ में ली

अगला लेख