Delhi : आबकारी घोटाला मामले में CBI ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 26 फ़रवरी 2023 (19:31 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई ने शराब नीति घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्‍तार किया। करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू की। सिसोदिया राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीबीआई कार्यालय पहुंचे थे। अरविंद केजरीवाल ने ट्‍वीट कर कहा कि मनीष सिसोदिया बेकसूर हैं। सिसोदिया की गिरफ्तारी गंदी राजनीति।

खबरों के मुताबिक सीबीआई ने नहीं कहा कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सिसोदिया को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
<

मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे।

इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023 >
 
सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था।
<

मोदी जी आपके जुर्म हमारे हौसले कम नही कर सकते।@msisodia दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं आपके मित्र अडानी लाखों करोड़ का घोटाला कर रहे हैं।
हिम्मत है तो अडानी पर कार्यवाही करके दिखाओ।#ModiFearsKejriwal pic.twitter.com/9CvGtLkVNN

— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 26, 2023 >
सीबीआई के आरोप पत्र में सिसोदिया का नाम नहीं था, क्योंकि उस समय उनके और अन्य संदिग्धों व आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जांच जारी थी।

खबरों के मुताबिक आबकारी विभाग के एक आईएएस अफसर ने पूछताछ के दौरान सिसोदिया का नाम लिया था। अफसर ने बताया कि सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति बनाई थी, जिससे सरकार को मुनाफा नहीं हो, व्यापारियों को मोटा फायदा हो। इसी बयान के आधार पर सिसोदिया से पूछताछ की गई थी।
 
संजय सिंह ने बताया काला दिन : मनीष सिसोदिया की गिरफ्तार पर आम आदमी पार्टी सांसद सांसद संजय सिंह ने कहा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा- यह लोकतंत्र के लिए काला दिन।

50 नेताओं को हिरासत में रखा : दिल्ली पुलिस ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय के निकट प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत 50 लोगों को रविवार को हिरासत में ले लिया है।

क्या था घोटाला : दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति लेकर आई थी। इसमें घोटाले का आरोप लगा। इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 22 जुलाई 2022 को इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की। केंद्र सरकार ने भी इसे मानते हुए मामला सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई ने कई बार मनीष सिसोदिया के घर, दफ्तर आदि जगहों पर छापेमारी की। इसके अलावा उनके बैंक लॉकर भी खंगाले गए।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?