Delhi : आबकारी घोटाला मामले में CBI ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 26 फ़रवरी 2023 (19:31 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई ने शराब नीति घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्‍तार किया। करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू की। सिसोदिया राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीबीआई कार्यालय पहुंचे थे। अरविंद केजरीवाल ने ट्‍वीट कर कहा कि मनीष सिसोदिया बेकसूर हैं। सिसोदिया की गिरफ्तारी गंदी राजनीति।

खबरों के मुताबिक सीबीआई ने नहीं कहा कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सिसोदिया को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
<

मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे।

इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023 >
 
सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था।
<

मोदी जी आपके जुर्म हमारे हौसले कम नही कर सकते।@msisodia दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं आपके मित्र अडानी लाखों करोड़ का घोटाला कर रहे हैं।
हिम्मत है तो अडानी पर कार्यवाही करके दिखाओ।#ModiFearsKejriwal pic.twitter.com/9CvGtLkVNN

— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 26, 2023 >
सीबीआई के आरोप पत्र में सिसोदिया का नाम नहीं था, क्योंकि उस समय उनके और अन्य संदिग्धों व आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जांच जारी थी।

खबरों के मुताबिक आबकारी विभाग के एक आईएएस अफसर ने पूछताछ के दौरान सिसोदिया का नाम लिया था। अफसर ने बताया कि सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति बनाई थी, जिससे सरकार को मुनाफा नहीं हो, व्यापारियों को मोटा फायदा हो। इसी बयान के आधार पर सिसोदिया से पूछताछ की गई थी।
 
संजय सिंह ने बताया काला दिन : मनीष सिसोदिया की गिरफ्तार पर आम आदमी पार्टी सांसद सांसद संजय सिंह ने कहा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा- यह लोकतंत्र के लिए काला दिन।

50 नेताओं को हिरासत में रखा : दिल्ली पुलिस ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय के निकट प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत 50 लोगों को रविवार को हिरासत में ले लिया है।

क्या था घोटाला : दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति लेकर आई थी। इसमें घोटाले का आरोप लगा। इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 22 जुलाई 2022 को इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की। केंद्र सरकार ने भी इसे मानते हुए मामला सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई ने कई बार मनीष सिसोदिया के घर, दफ्तर आदि जगहों पर छापेमारी की। इसके अलावा उनके बैंक लॉकर भी खंगाले गए।
Show comments

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

LIVE: केजरीवाल बोले, दिल्ली दुनिया की सबसे असुरक्षित राजधानी, अमित शाह से नहीं संभल रही

प्रियंका गांधी ने हिंदी में सांसद पद की शपथ ली, हाथ में थी संविधान की कॉपी

Jharkhand: एक और श्रद्धा वाकर हत्याकांड, लिव इन पार्टनर के 50 टुकड़े कर दिए, आरोपी गिरफ्तार

आगरा में मेट्रो के लिए सुरंग की खुदाई, 1700 मकानों में दरारें, दहशत में लोग

मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा, क्या बोले कपिल सिब्बल?