CBI ने अमेजन धोखाधड़ी मामले की जांच शुरू की, कम्प्यूटर पर डाल दी थी बाल यौन शोषण की सामग्री

Webdunia
सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (22:27 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दो भारतीय व्यक्तियों द्वारा अमेरिका में अमेजन ग्राहकों के साथ कथित तौर पर की गई धोखाधड़ी की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राहकों के कम्प्यूटर पर 'बाल यौन शोषण सामग्री' डाल दी गई थी और हैकर्स से उन्हें बचाने के बदले में पैसों की मांग की गई थी।
 
अधिकारियों ने बताया कि ई-कॉमर्स क्षेत्र की कंपनी के ग्राहक सेवा एजेंट होने की आड़ में ग्राहकों को धोखा देने के सिलसिले में अमेजन की शिकायत पर एजेंसी ने 'सुभाल्स आईटी सॉल्यूशंस' के सचितानंद तिवारी और आयुष तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
उन्होंने कहा कि घिसे-पिटे तौर-तरीकों का इस्तेमाल करते हुए आरोपी अमेरिका में ई-रिटेलर के ग्राहकों को अमेजन लोगों के साथ एक मेल भेजते थे कि उनके खातों के माध्यम से उनके लिए एक महंगा पार्सल बुक किया गया है, जो फ्लोरिडा में एक गैर-मौजूद पते पर दिया जाएगा।
 
इन ई-मेलों में एक फर्जी फोन नंबर था जिसे कॉल करने पर भोले-भाले ग्राहक भारत में स्थित धोखेबाजों से जुड़ते थे, जो खुद को अमेजन का ग्राहक प्रतिनिधि बताते थे। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद वे ग्राहकों को बताते थे कि उनके अमेजन खातों को हैकर्स ने हैक कर लिया है और उन्हें सहायता की जरूरत है।
 
सीबीआई ने बताया कि आरोपियों ने तब ग्राहकों को उनके 'सिस्टम' को ठीक करने के लिए विभिन्न नकली सॉफ़्टवेयर समाधानों की पेशकश की जिसके लिए उन्होंने 'पेपल' या उपहार कार्ड के माध्यम से अच्छी-खासी रकम वसूली।
 
जांच एजेंसी ने बताया कि एक के बाद एक इस तरह की कई शिकायतें मिलने के बाद अमेजन ने अपने वकीलों की सलाह पर एक नंबर पर संपर्क किया ताकि यह मालूम चल सके कि वे कैसे काम करते हैं? इसके बाद सीबीआई को इस संबंध में शिकायत की गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

big disasters of uttarakhand : उत्तराखंड की 5 बड़ी प्राकृतिक आपदाएं, जिनमें गई हजारों लोगों की जान

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, हर्षिल आर्मी कैंप तबाह, कई जवानों के लापता होने की आशंका

YouTube का बड़ा ऐलान : अब इन वीडियो पर नहीं मिलेगा पैसा, कहीं आपका चैनल भी तो लिस्ट में नहीं?

Maharashtra: 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे स्थानीय निकाय चुनाव

dharali : 10 तस्वीरों में देखिए कुदरत का कहर, चंद सेकंड्‍स में मलबे में दबा खूबसूरत धराली

सांसद की चेन छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, आभूषण बरामद

बुरे फंसे ट्रंप, नहीं पता रूस से यह 3 महत्वपूर्ण वस्तुएं आयात करता है अमेरिका

इजराइल ने UN सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई, हमास पर बंधकों को भूखा रखने का लगाया आरोप

बारिश के बीच धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 150 को बचाया, मलबे में 50 की तलाश

कुबेरेश्वर धाम में हादसे के बाद भी कांवड़ यात्रा जारी, पूर्व मंत्री बोलीं, क्यों हादसे करवा रहे प्रदीप मिश्रा, भोपाल-इंदौर रूट पर जाम में फंसे हजारों वाहन

अगला लेख