योगी सरकार पर अखिलेश का तंज, 'खटारा सरकार की खटारा बस'

अवनीश कुमार
सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (22:06 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की रोडवेज बसों की खराब हालत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर रोडवेज बस की फोटो पोस्ट करते हुए योगी सरकार पर तंज कसते हुए निशाना साधा है। जिसके बाद समाजवादी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता व नेता सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं।
 
क्या लिखा है ट्विटर पर? : रोडवेज बसों की खराब हालत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर ट्वीट पर लिखा- 'खटारा सरकार की खटारा बस'। जिसके बाद समाजवादी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता व नेता सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
 
जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि भाजपा सरकार टैक्स के पैसे का भ्रष्टाचार करके अपनी जेबें भरती है। जनता पूरा टिकट भी दे और खटारा सरकारी बस में सफर भी करे, तो वहीं बीजेपी के एमएलए ज्ञान तिवारी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा है कि 'जब भाजपा को मुद्दों से न हरा सके तो झूठ का सहारा लेना पड़ा। यही दुष्प्रचार है। एक्सीडेंट हुई बस का फोटो खिंचवाना पड़ा, मतलब हद है, जनता देख रही है।'
 
यूपीएसआरटीसी ने दिया जवाब : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सोशल मीडिया पर यूपीएसआरटीसी ने फोटो के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि 'सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रायबरेली डिपो द्वारा अवगत कराया गया कि संदर्भित बस कानपुर से लखनऊ आते वक्त पीछे से किसी वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई, जो क्षेत्रीय कार्यशाला लखनऊ मरम्मत हेतु भेजी गई थी।
 
मार्ग पर फोटो खींचकर ट्वीट कर दिया गया कि वाहन यात्रियों को लेकर संचालित हो रही है जबकि वाहन में कोई यात्री ही नहीं था एवं वाहन मरम्मत हेतु भेजा गया थी एवं फोटो लेकर ट्वीट करके विभाग के प्रति गलत दुष्प्रचार किया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

मालीवाल मामले पर बोले LG, केजरीवाल की चुप्पी का राज क्या है?

सिंहस्थ के लिए मंत्रिमंडल समिति का होगा गठन, नमामि क्षिप्रा और इंदौर-उज्जैन फोरलेन का काम शुरु करने के CM ने दिए निर्देश

मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

अगला लेख