योगी सरकार पर अखिलेश का तंज, 'खटारा सरकार की खटारा बस'

अवनीश कुमार
सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (22:06 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की रोडवेज बसों की खराब हालत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर रोडवेज बस की फोटो पोस्ट करते हुए योगी सरकार पर तंज कसते हुए निशाना साधा है। जिसके बाद समाजवादी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता व नेता सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं।
 
क्या लिखा है ट्विटर पर? : रोडवेज बसों की खराब हालत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर ट्वीट पर लिखा- 'खटारा सरकार की खटारा बस'। जिसके बाद समाजवादी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता व नेता सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
 
जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि भाजपा सरकार टैक्स के पैसे का भ्रष्टाचार करके अपनी जेबें भरती है। जनता पूरा टिकट भी दे और खटारा सरकारी बस में सफर भी करे, तो वहीं बीजेपी के एमएलए ज्ञान तिवारी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा है कि 'जब भाजपा को मुद्दों से न हरा सके तो झूठ का सहारा लेना पड़ा। यही दुष्प्रचार है। एक्सीडेंट हुई बस का फोटो खिंचवाना पड़ा, मतलब हद है, जनता देख रही है।'
 
यूपीएसआरटीसी ने दिया जवाब : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सोशल मीडिया पर यूपीएसआरटीसी ने फोटो के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि 'सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रायबरेली डिपो द्वारा अवगत कराया गया कि संदर्भित बस कानपुर से लखनऊ आते वक्त पीछे से किसी वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई, जो क्षेत्रीय कार्यशाला लखनऊ मरम्मत हेतु भेजी गई थी।
 
मार्ग पर फोटो खींचकर ट्वीट कर दिया गया कि वाहन यात्रियों को लेकर संचालित हो रही है जबकि वाहन में कोई यात्री ही नहीं था एवं वाहन मरम्मत हेतु भेजा गया थी एवं फोटो लेकर ट्वीट करके विभाग के प्रति गलत दुष्प्रचार किया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी के जवाब पर आया राहुल गांधी का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा

1962 के युद्ध के लिए नेहरू की तरह पणिक्कर भी चीन नीति पर बलि का बकरा बन गए : शिवशंकर मेनन

ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सिंधु तक, संसद में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

डिम्पल ने साधा केंद्र पर निशाना, पूछा कि किसी मंत्री ने संघर्षविराम की घोषणा क्यों नहीं की, ट्रंप से सूचना क्यों मिली?

Sushant Singh : सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी, क्लोजर‍ रिपोर्ट पर मांगा जवाब

अगला लेख