योगी सरकार पर अखिलेश का तंज, 'खटारा सरकार की खटारा बस'

Akhilesh Yadav
अवनीश कुमार
सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (22:06 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की रोडवेज बसों की खराब हालत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर रोडवेज बस की फोटो पोस्ट करते हुए योगी सरकार पर तंज कसते हुए निशाना साधा है। जिसके बाद समाजवादी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता व नेता सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं।
 
क्या लिखा है ट्विटर पर? : रोडवेज बसों की खराब हालत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर ट्वीट पर लिखा- 'खटारा सरकार की खटारा बस'। जिसके बाद समाजवादी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता व नेता सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
 
जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि भाजपा सरकार टैक्स के पैसे का भ्रष्टाचार करके अपनी जेबें भरती है। जनता पूरा टिकट भी दे और खटारा सरकारी बस में सफर भी करे, तो वहीं बीजेपी के एमएलए ज्ञान तिवारी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा है कि 'जब भाजपा को मुद्दों से न हरा सके तो झूठ का सहारा लेना पड़ा। यही दुष्प्रचार है। एक्सीडेंट हुई बस का फोटो खिंचवाना पड़ा, मतलब हद है, जनता देख रही है।'
 
यूपीएसआरटीसी ने दिया जवाब : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सोशल मीडिया पर यूपीएसआरटीसी ने फोटो के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि 'सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रायबरेली डिपो द्वारा अवगत कराया गया कि संदर्भित बस कानपुर से लखनऊ आते वक्त पीछे से किसी वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई, जो क्षेत्रीय कार्यशाला लखनऊ मरम्मत हेतु भेजी गई थी।
 
मार्ग पर फोटो खींचकर ट्वीट कर दिया गया कि वाहन यात्रियों को लेकर संचालित हो रही है जबकि वाहन में कोई यात्री ही नहीं था एवं वाहन मरम्मत हेतु भेजा गया थी एवं फोटो लेकर ट्वीट करके विभाग के प्रति गलत दुष्प्रचार किया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

अप्रैल के पहले दिन महंगी हुई 1000 जरूरी दवाइयां, कितने बढ़े दाम?

LIVE: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़

सुनीता विलियम्स ने बताया, अंतरिक्ष से कैसा दिखता है भारत?

कृषि उत्पादों पर 100 फीसदी शुल्क लगाता है भारत, चावल पर अमेरिका से 700 फीसदी शुल्क लेता है जापान

Ghibli व एनीमे: जापानी 'कल्चरल सुपरपावर' से भारत को सीख

अगला लेख