NEET UG Exam पेपर लीक मामले में CBI की गुजरात में छापेमारी, झारखंड में पत्रकार गिरफ्तार

CBI की 7 स्थानों पर छापेमारी

Webdunia
शनिवार, 29 जून 2024 (20:42 IST)
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET UG ) प्रश्नपत्र लीक मामले में गुजरात में 7 स्थानों पर छापेमारी की और झारखंड में एक पत्रकार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक हिन्दी अखबार के पत्रकार जमालुद्दीन अंसारी को शुक्रवार को हजारीबाग के एक स्कूल के प्रधानाचार्य और उपप्रधानाचार्य की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। ये दोनों प्रश्नपत्र लीक मामले में आरोपी हैं।
ALSO READ: NEET राष्ट्रीय महत्व का मुद्दा, प्रधानमंत्री को संसद में जवाब देना चाहिए : तनुज पुनिया
ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य एहसानुल हक और उपप्रधानाचार्य इम्तियाज आलम को मेडिकल प्रवेश परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में संघीय जांच एजेंसी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि चार जिलों - आनंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा में संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। जांच एजेंसी गुजरात, राजस्थान, बिहार, दिल्ली और झारखंड में एक बड़ी साजिश की जांच कर रही है।
 
गोधरा की एक विशेष सीबीआई अदालत ने शनिवार को जय जलाराम स्कूल के प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम शर्मा, शिक्षक तुषार भट्ट और बिचौलियों विभोर आनंद तथा आरिफ वोहरा को जांच एजेंसी की चार दिन की हिरासत में भेज दिया और इन सभी पर गोधरा में 5 मई को हुई नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितताओं में शामिल होने का आरोप है।
ALSO READ: गोधरा में NEET की परीक्षा देने आए छात्रों की थी पहले से सेटिंग
गुजरात पुलिस ने प्रश्नपत्र लीक मामले में प्रधानाचार्य और शिक्षक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई जांच से पता चला है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा गोधरा और खेड़ा में चुने गए परीक्षा केंद्रों पर एक ही स्कूल प्रशासन का नियंत्रण था।
 
बड़ी साजिश का दावा : एजेंसी ने नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं में ‘‘अंतरराज्यीय संपर्क’’ से जुड़ी ‘एक बड़ी साजिश’ का दावा किया है। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई पुरुषोत्तम शर्मा, तुषार भट्ट, विभोर आनंद और आरिफ वोहरा से पूछताछ करेगी, जिनके बारे में समझा जाता है कि उनके पास ‘‘नीट-यूजी परीक्षा में हेराफेरी की व्यापक साजिश को उजागर करने’’ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी है।
 
जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि जांच को आगे बढ़ाना और बड़ी साजिश का पता लगाना जरूरी है। सीबीआई ने इस मामले में छह प्राथमिकी दर्ज की हैं। बिहार में दर्ज प्राथमिकी प्रश्नपत्र लीक होने से संबंधित है, जबकि गुजरात और राजस्थान में दर्ज प्राथमिकी अभ्यर्थियों के स्थान पर किसी और व्यक्ति के परीक्षा देने और धोखाधड़ी से संबंधित है।
 
एनटीए ने देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की थी। इस साल पांच मई को कुल 571 शहर के 4,750 केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में 23 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

अगला लेख