NEET-UG row : एक्शन में CBI, बिहार-गुजरात-राजस्थान की पुलिस से ली फाइल, ATS ने महाराष्ट्र से 1 शिक्षक को किया गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 24 जून 2024 (19:47 IST)
NEET-UG controversy news : शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एफआईआर दर्ज कर नीट पेपर लीक मामले की जांच शुरू कर दी है। सरकार ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। 24 जून को सीबीआई ने बिहार, गुजरात और राजस्थान के नीट पेपर लीक से जुड़े सभी मामलों को ले लिया है। इधर महाराष्ट्र से एटीएस ने 1 शिक्षक को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने 5 मई को आयोजित परीक्षा में कथित गड़बड़ी के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है।
ALSO READ: NEET UG Controversy : परीक्षा में धांधली की जांच के लिए गोधरा पहुंची CBI टीम
CBI की कड़ी नजर : सीबीआई उन लोगों पर भी नजर रख रहे हैं, जो परीक्षा शुरू होने से पहले की प्रक्रिया में शामिल रहे। इसमें पेपर तैयार करने, छापने और एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने वाले लोग शामिल हैं। इन लोगों की जिम्मेदारी पेपर शुरू होने से कुछ घंटे पहले तक गोपनीयता और सुरक्षा का ध्यान रखना होता है। सीबीआई एग्जाम की पूरी प्रक्रिया में कमजोर कड़ियों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। सीबीआई के अधिकारी हर छोटी-बड़ी चीज को चेक कर रहे हैं।
ALSO READ: क्‍या बिहार, झारखंड, यूपी, गुजरात और महाराष्ट्र तक फैला है NEET Paper Leak का जाल, चौंका रहे हैं खुलासे
4 के खिलाफ मामला, 1 गिरफ्तार : महाराष्ट्र के लातूर से आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने जिला परिषद स्कूल के एक शिक्षक को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) मामले में गिरफ्तार किया है और 4 व्यक्तियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
पुलिस ने सोमवार को बताया कि जांच में यह पता चला था कि ‘नीट-यूजी’ परीक्षा में सफल होने के लिए पैसे देने को इच्छुक छात्रों की मदद करने के वास्ते एक गिरोह चलाया जा रहा था। नांदेड़ एटीएस इकाई ने जिन चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें लातूर के दो शिक्षक, नांदेड़ का एक व्यक्ति और दिल्ली का एक निवासी शामिल हैं।
ALSO READ: NEET पर कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रियंका गांधी ने पेपर लीक को बताया राष्‍ट्रीय समस्या
संजय तुकाराम जाधव और जलील खान उमर खान पठान (दोनों लातूर के शिक्षक), नांदेड़ के इरन्ना मशनाजी कोंगलवाव और दिल्ली निवासी गंगाधर के खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि पठान को रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य तीन आरोपी फरार हैं।
लातूर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि एटीएस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति पैसे के बदले नीट अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण कराने के लिए एक गिरोह चला रहे हैं। इसके बाद एटीएस ने शनिवार रात पूछताछ के लिए जाधव और पठान को लातूर से हिरासत में लिया।
 
पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति के मोबाइल फोन में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2024 परीक्षा से संबंधित संदिग्ध जानकारी मिली। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जलील खान उमर खान पठान के रूप में हुई है, जबकि अन्य फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। 
ALSO READ: NEET UG Re-Exam : 1563 में से सिर्फ 813 अभ्यर्थी ही हुए शामिल, 52% छात्रों ने ही दी परीक्षा
निजी कोचिंग का संचालन : पुलिस ने बताया कि जाधव और पठान लातूर जिले के एक जिला परिषद स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं और एक निजी कोचिंग संस्थान चलाते हैं। एटीएस ने यह कार्रवाई ऐसे समय की है, जब केंद्र ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा- नीट-यूजी में कथित गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंप दी है। देशभर में छात्रों द्वारा मामले की जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। एजेंसियां  Edited by : Sudheer Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सूर्या, क्या शानदार कैच, टीम इंडिया के T20 World Cup चैंपियन बनने पर क्या बोले राहुल गांधी

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली ने लिया संन्यास, भावुक हुए फैन्स

17 साल बाद भारत बना फिर बना T20I का शहंशाह, हार के मुंह से जीत छीनी दक्षिण अफ्रीका से

हमारी टीम टी20 विश्व कप शानदार अंदाज में घर लाई, PM मोदी ने Video संदेश में दी बधाई

NEET UG Exam पेपर लीक मामले में CBI की गुजरात में छापेमारी, झारखंड में पत्रकार गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की खास रणनीति, क्या अंदरूनी कलह से जूझ रही है पार्टी

MP के मंत्री विश्वास सारंग पर चढ़ा T-20 वर्ल्डकप की जीत का खुमार, स्टंटबाजी वायरल

Weather update : देश के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर, Lonavala में झरने में बहने से 5 लोगों की मौत

रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, राजौरी में ताबड़तोड़ छापेमारी

Kuno National Park : 3 चीतों की सेप्टिसीमिया से हुई थी मौत, अब बचाव के लिए उठाया गया यह कदम

अगला लेख
More