बड़ी खबर! माल्या को लेने लंदन पहुंची सीबीआई की टीम

Webdunia
मंगलवार, 2 मई 2017 (16:23 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की एक टीम लंदन पहुंची है जो कि संकट में फंसे उद्योगपति विजय माल्या के प्रत्यर्पण के बारे में स्थानीय अधिकारियों से विचार विमर्श करेगी।
 
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना की अगुवाई में यह चार सदस्यीय टीम ब्रिटेन के अधिकारियों को माल्या के खिलाफ ऋण भुगतान में असफल रहने के मामलों की बारीकी से जानकारी देगी। इस टीम में प्रवर्तन निदेशालय के दो वरिष्ठ अधिकारी भी हैं।
 
माल्या के प्रत्यर्पण का मामला इस समय ब्रिटेन की एक अदालत में है जहां न तो सीबीआई और न ही प्रवर्तन निदेशालय सीधे कोई पक्ष हैं। एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय एजेंसियां वहां अदालत में भगौड़ों की ओर से दायर याचिकाओं के विरोध में ब्रितानी अभियोजकों की मदद करती है।
 
भारत से टीम लंदन भेजने का उद्देश्य यही है कि माल्या के प्रत्यर्पण के लिए वहां की अदालत में मजबूत मामला बनाया जा सके।
 
उल्लेखनीय है कि 61 वर्ष के माल्या को भारत के प्रत्यर्पण आग्रह पर पिछले महीने ब्रिटेन के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, लंदन की एक अदालत ने कुछ ही घंटे में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया इस मामले में अब 17 मई को सुनवाई होनी है।
 
यह गिरफ्तारी आईडीबीआई बैंक में 900 करोड़ रुपए के कर्ज का भुगतान नहीं करने से जुड़े मामले में हुई। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही हैं। माल्या की फिलहाल बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस पर विभिन्न बैंकों का (ब्याज सहित) 9000 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है।
 
माल्या दो मार्च 2016 को भारत से ब्रिटेन चले गए थे। सीबीआई ने उनके खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं। एक तो आईडीबीआई बैंक से जुड़ा है जबकि दूसरा मामला भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले समूह की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

OYO ने बदली पॉलिसी, अब ऐसे लोगों को नहीं मिल सकेंगे रूम्स, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम

जैविक मां को ढूंढने स्पेन से भारत आई युवती, पढ़िए पूरी कहानी

MP : रतलाम में ई-बाइक चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, 11 साल की मासूम की मौत, 2 अन्य झुलसे

आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल दिया, रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान

अरविंद केजरीवाल ने कहा- PM मोदी ने दिल्‍ली सरकार को गालियां दीं, सुनकर बुरा लगा, लोग करारा जवाब देंगे

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश में भाजपा दिग्गजों की गुटबाजी के चलते अब दिल्ली से होगा जिला अध्यक्षों के नामों का फैसला

युवा शक्ति मिशन के जरिए युवाओं का सशक्त बनाएगी मोहन सरकार, विवेकानंद जयंती से होगा लांच

तिब्बत में भूकंप, चीन ने पर्यटकों को माउंट एवरेस्ट जाने से क्यों रोका?

LIVE: दिल्ली चुनाव के लिए तारीखों का एलान, बजट में Delhi को लेकर नहीं होगी कोई घोषणा

मकर संक्रांति 2025: पतंग उड़ाने से पहले जान लें ये 18 सावधानियां

अगला लेख