Hathras case : CBI करेगी नई सिरे से जांच, गाजियाबाद में दर्ज कराया मुकदमा

अवनीश कुमार
रविवार, 11 अक्टूबर 2020 (15:08 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड की जांच करने के लिए सीबीआई ने रविवार को पूरे मामले को अपने हाथों में ले लिया है तो और अब सीबीआई नए सिरे से इसकी जांच करने जा रही है। इस संबंध में गाजियाबाद में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को गुड़िया (काल्पनिक) के साथ हुई जघन्य अपराध की घटना की जांच अपने हाथ में ले ली है और इस संबंध में गाजियाबाद में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।जिसके चलते केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार सुबह भारतीय दंड संहिता की सामूहिक बलात्कार और हत्या से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

जबकि घटना को लेकर इससे पहले मृतका के भाई की शिकायत पर हाथरस जिले के चंदपा थाने में इस घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया था। पूरे मामले को लेकर सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने बताया है कि शिकायतकर्ता ने 14 सितंबर को आरोप लगाया था कि आरोपियों ने बाजरे के खेत में उसकी बहन का गला घोंटने की कोशिश की।

जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर और भारत सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी करने के बाद रविवार को सीबीआई ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच के लिए एक दल का गठन किया है।
गौरतलब है कि हाथरस में गुड़िया (काल्पनिक) के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर जहां पूरा विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा था तो वहीं सड़कों पर निकल आम लोग भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद सरकार ने आनन-फानन में एसआईटी गठन करते हुए सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया था।

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?